Aligarh Viral Video: यूपी, बिहार जैसे प्रदेशों में शादियों पार्टियों के अंदर असलहों का प्रदर्शन करना रौबदारी माना जाता है। बहुत से लोग बगैर लाइसेंस के हथियार रंगबाजी के लिए लहरा तो देते है पर आजकल Social Media का जमाना है जहां अगर वीडियो वायरल हुआ तो मुसीबत मानो सिर पर आ जाती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ क्षेत्र के अकबराबाद इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स डांस पार्टी में देसी तमंचा लेकर बैठा हुआ नजर आ रहा है। वहीं Aligarh Viral Video में डांसर के सामने इस तरह की रंगदारी देख अलीगढ़ पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
तमंचा लेकर डांस पार्टी में शख्स दिखा अलीगढ़ वायरल वीडियो में करता बवाल
बता दें लाइसेंसी हथियारों का प्रदर्शन भी सही नहीं है क्योंकि भारत में कानूनी तरीके से आम लोगों को बड़ी मुश्किल से हथियार मिल पाते है जो कि आत्मसुरक्षा के लिए होते है। पर लोग इसे प्रदर्शन की चीज समझ कर जो गलती कर बैठते है उसका खामियाजा महंगा पड़ जाता है। @bstvlive x चैनल से Aligarh Viral Video को शेयर करते हुए कहा गया, “तमंचा लेकर प्रदर्शन करने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डांस पार्टी में युवक तमंचा लिए दिखा, दीपपुर गोबरा का भगवान दास के तौर पर इसकी पहचान हुई है। अलीगढ़ वायरल वीडियो में डांसर के सामने तमंचा लेकर एंजॉय करते हुए नजर आया।
अलीगढ़ पुलिस ने Aligarh Viral Video पर दी प्रतिक्रिया
अलीगढ़ वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें डांसर के सामने शख्स हथियार लहरा रग है। आखिर वह समाज को क्या संदेश दे रहा है और इस रंगदारी को दिखाना उसके लिए किस कदर भारी पड़ सकता है। जब सोशल मीडिया पर इस Aligarh Viral Video ने सनसनी मचाई तब अलीगढ़ पुलिस ने संज्ञान लेने के लिए कहा। अलीगढ़ पुलिस ने कहा, “थाना प्रभारी अकराबाद को वीडियो तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।” निश्चित तौर पर तमंचा लेकर डांसर के पास डांस पार्टी को एंजॉय करना इस शख्स के लिए भारी पड़ गया और पुलिस की प्रतिक्रिया से साफ है कि जल्दी कार्रवाई की जाएगी।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।