Aligarh Viral Video: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक सोच में डाल देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक महिला ने दरोगा साहब पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें कहा है कि, पुलिसकर्मी उसके लापता पति को ढूंढने के लिए सौदा करता था। वह उसे कमरे पर बुलाता था। इसके साथ गंदी तरह से छूता भी था। महिला का ये बयान अब मीडिया से लेकर Social Media पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। थाने के दरोगा की गंदी हरकत का जब पीड़ित महिला ने खुलासा किया तो पुलिस की तरफ से भी रिएक्शन आ गया।
पति को ढूंढने के लिए दरोगा ने महिला से रखी गंदी डिमांड
आरोपी दरोगा का नाम दिनेश कुमार बताया जा रहा है। इस महिला के द्वारा आरोप लगाने वाली इस Aligarh Viral Video को UttarPradesh.ORG News नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में जानाकारी देते हुए लिखा है कि, “अलीगढ़ के हरदुआगंज थाने में तैनात दरोगा दिनेश कुमार पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि वह अपने लापता पति की तलाश में मदद के लिए थाने गई थी, जहां दरोगा ने मदद के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग की और दुष्कर्म की कोशिश की। इस बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। पीड़िता ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। मामला अहीर पाड़ा इलाके का है और फिलहाल सीओ अतरौली मामले की जांच कर रहे हैं।” वीडियो में महिला दरोगा को कमरे पर बुलाने के भी आरोप लगा रही है। इसके साथ ही धमकाने की भी बात कह रही है।
Aligarh Viral Video पर UP Police का रिएक्शन
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस तुरंत ही एक्टिव हो गई और एक्स पर ही मामले पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि, “प्रकरण में राजपत्रित अधिकारी द्वारा जाँच की जा रही है।” इस अलीगढ़ वायरल वीडियो को 23 अप्रैल यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 500 से ज्यादा व्यूज हैं। महिला के आरोपों की पुलिस जांच कर रही है।