Home Viral खबर Aligarh Viral Video: सास- दामाद की रोमांटिक Reel देख लोगों को क्यों...

Aligarh Viral Video: सास- दामाद की रोमांटिक Reel देख लोगों को क्यों आयी AI की याद? देख यूजर बोला ‘फूल को छोड़कर गमला लेकर फरार’

Aligarh Viral Video: सोशल मीडिया पर सास को लेकर फरारा होने वाले दामाद का एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है। इन दोनों को जब यूजर्स ने देखा तो वो असली और नकली को लेकर कंफ्यूज हो गए।

0
Aligarh Viral Video
Picture Credit: इंस्टाग्राम Aligarh Viral Video

Aligarh Viral Video: सास के साथ फरार होने वाले दामाद को लेकर आए दिन खबरें आ रही हैं। बेटी की शादी तोड़वाकर जमाई राहुल के साथ भागने वाली सास सपना का एक नया वायरल वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। ये एक रोमांटिक Instagram Reel Video है। इसमें दोनों के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिल रही हैं। इस वीडियो को जैसे ही यूजर्स ने देखा वैसे ही उन्हें Artificial intelligence यानी की AI की याद आ गई। इसके साथ ही यूजर्स काफी फनी कमेंट भी करने लगे।

अलीगढ़ वाले सास और दामाद का Instagram Reel वायरल

Social Media पर वायरल हो रही सास और दामाद की Reel में कितनी सच्चाई है? इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इस Aligarh Viral Video को देख यूजर्स क्या बोल रहे हैं और ये दोनों किस तरह से एक-दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं।

Watch Video

उसकी जानकारी हम आपको दे देते हैं। सास सपना और दामाद राहुल का ये वीडियो pradeeph4u नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है। इस चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि, 40 साल की सास अपनs 20 साल के होने वाले दामाद की बाहों में झूल रही हैं और दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं। अभी तक तो लोगों ने इन दोनों के सिर्फ अफेयर की खबरें सुनी थीं, लेकिन अब इसे अपनी आखों से देख रहे हैं। जिसकी वजह से वो हैरान हैं।

Aligarh Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?

ये अलीगढ़ वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 4 दिन पहले ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 1 लाख 92 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “AI का कमाला शुरु हो गया”। दूसरा लिखता है, ‘फूल को छोड़कर गमला लेकर फरार’। तीसरा लिखता है, “बेटी के दिल में आग लगी है उसका क्या? मां बेशर्म है बेटी का दूल्हा ले लिया”। इस तरह यूजर्स काफी फनी कमेंट कर रहे हैं।

Exit mobile version