Home Viral खबर Viral Video: खतरनाक बीवी! बिल्ली के पत्नी को काटते ही सामने आया...

Viral Video: खतरनाक बीवी! बिल्ली के पत्नी को काटते ही सामने आया सच, कैट की हालत देख लोगों को नहीं हो रहा यकीन

Viral Video: सोशल मीडिया पर पति और पत्नी का एक वायरल वीडियो छाया हुआ है. इसमें आदमी काफी दुखी है क्योंकि, उसकी बीवी के बिल्ली ने काट लिया है .लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से उसे बीवी का असली रूप नजर आ जाता है.

Viral video
Viral video :Picture Credit इंस्टाग्राम

Viral Video: आपने पति और पत्नी के कई सारे फनी वीडियो देखे होंगे लेकिन, यकीन मानिए यह वायरल वीडियो सबसे अलग है. क्योंकि इसमें ऐसा मसालेदार तड़का है जिसे देखने के बाद आपका पूरा दिन बन जाएगा. आप हंस-हंसकर अपना पेट भी पकड़ लेंगे. आज के दिन के लिए ये सबसे बेस्ट वीडियो साबित हो सकता है. Socail Media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें, आदमी दुखी है क्योंकि उसकी बीवी को बिल्ली ने काट लिया है .वह फोन पर डॉक्टर से बात कर रहा है. तभी कुछ ऐसा होता है, जिसे सुनकर डॉक्टर भी सन्न रह जाता है.

महिला को काटते ही बिल्ली पगलाई

इस Viral Video को कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इसे thiscouple01 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है की बीवी को बिल्ली ने काट दिया है जिसकी वजह से उसका पति काफी परेशान है. वह किसी भी हालत में अपनी बीवी को ठीक करना चाहता है. वह फोन पर डॉक्टर से बात कर रहा होता है. लेकिन तभी बातों ही बातों में वह बिल्ली की हालत बयां कर देता है और उसके बाद जो पत्नी का रिएक्शन आता है उसे देखकर यूजर्स हंसने लग जाते हैं.

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

दरअसल,जब से बीवी को बिल्ली ने काटा है तब से बिल्ली की हालत खराब है वह अजीबोगरीब हरकत कर रही है.इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर हालहि में शेयर किया गया है. वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है, बिल्ली को इंजेक्शन लगाओ, वहीं कई सारे यूजर्स इस पर फनी इमोजी बना रहे हैं.

Exit mobile version