Home Viral खबर Animal Viral Video: जंगली हाथी निकला समझदार, ड्राइवर के कहने पर बिना...

Animal Viral Video: जंगली हाथी निकला समझदार, ड्राइवर के कहने पर बिना नुक़सान पहुँचाए ऐसे बदला रास्ता

0
Animal Viral Video
Animal Viral Video

Animal Viral Video: आजकल लोगों द्वारा अपने पालतू जानवरों के साथ बातें करना बहुत आम हो गया है। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज़ की भरमार है जहां लोग अपने पालतू जानवरों के साथ बात करके उन्हें नई-नई चीजें सिखाते हैं। वहीं जानवर भी उनकी बातें बहुत आसानी से समझ जाते हैं और अपने मालिक के कहे काम को पूरा करते हैं। मगर क्या कभी आपने किसी व्यक्ति को जंगली जानवर को केवल बात करके क़ाबू में करते देखा है? अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक बस ड्राइवर एक जंगली हाथी से बात करके उसे क़ाबू में कर रहा है। 

वायरल वीडियो में जंगली हाथी ने रोका यातायात 

यह वायरल वीडियो केरल के शोलायर जंगल का है जहां एक जंगली हाथी ने सड़क के बीच आकर गाड़ियाँ की आवाजाही रोक दी। इस हाथी का नाम कबाली बताया जा रहा है जो जंगल से निकलकर अचानक एक बस के सामने आ गया। हाथी को देख बस में सवार लोग घबरा गए और ज़ोर-ज़ोर से शोर मचाने लगे। उस दौरान बस के ड्राइवर ने सबसे शांत रहने को कहा मगर बहुत प्रयास करने के बाद भी जब कोई शांत नहीं हुआ तो उस ड्राइवर ने कुछ ऐसा किया जिसे देख वहाँ मौजूद लोग हैरान रह गए। 

जंगली हाथी को शांत करता दिखा बस ड्राइवर 

उस ड्राइवर ने जंगली हाथी के साथ बात करनी शुरु कर दी। उसने हाथी से बात करके हुए उसे उसके नाम से बुलाया और उससे सड़क से हटने का आग्रह किया। ड्राइवर की बात सुनकर हाथी ने पहले तो बस की तरफ़ देखा और फ़िर धीरे-धीरे दूर जाने लगा। इस वीडियो में ड्राइवर को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि उसने लगभग 80 बार उस रास्ते पर इस हाथी का सामना किया है इसीलिए उसने उसकी आवाज़ पहचान ली और दूर चला गया। इसके साथ ही बस ड्राइवर ने बस में बैठे लोगों से कहा कि यह हाथी केवल खाने की तलाश में यहाँ आया था। उसका कहना था कि यह हाथी किसी को नुक़सान नहीं पहुँचाता। बस ड्राइवर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

केरल के जंगलों में कई हाथी रहते हैं जो अक्सर अपने खाने की तलाश में जंगल से बाहर आ जाते हैं। इनमें से कुछ बहुत हिंसक होते हैं जो इंसानों को नुक़सान पहुँचाते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिनका स्वभाव एकदम शांत होता है और वह किसी के उकसाने पर ही हिंसक होते हैं। मगर इसके बावजूद हाथी को दुनिया का सबसे मिलनसार जानवर माना जाता है जो किसी को नुक़सान नहीं पहुँचाता लेकिन अगर उनके सामने चिल्लाओ या उन्हें नुक़सान पहंचाने की कोशिश करो तो यही हाथी हिसंक रूप ले लेता है। केरल के चालक्कुडी-मलक्कप्पारा मार्ग पर हुई यह घटना भी कुछ ऐसी ही थी जहां एक व्यक्ति के प्यार के सामने हाथी ने बिना किसी को नुक़सान पहुँचाए अपना रास्ता बदल लिया। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version