गुरूवार, सितम्बर 5, 2024
होमViral खबरAnimal Viral Video: नेवले के आगे नहीं चली काले नाग की हेकड़ी,...

Animal Viral Video: नेवले के आगे नहीं चली काले नाग की हेकड़ी, देखें कैसे एक वार से किया चारों खाने चित?

Date:

Related stories

Animal Viral Video: नेवले और सांप का छत्तीस का आंकड़ा माना जाता है। ये दोनों जहां पर भी एक-दूसरे को देख लेते हैं जान लेकर ही सांस लेते हैं। यही वजह है कि, सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इनकी लड़ाई के वीडियो वायरल होते रहते हैं। सांप कितना भी खतरनाक क्यों ना हो लेकिन, इसकी नेवले के सामने बहुत ही कम चलती है। ये अकसर नेवले का शिकार हो जाता है। आज का Animal Viral Video भी कुछ ऐसा ही है। दरअसल , इस वीडियो में एक छोटा सा नेवला काले नाग को अपने एक वार से चारों खाने चित कर देता है।

छोटे से नेवले ने किया कोबरा सांप को चित

इस हैरतअंगेज लड़ाई के Animal Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बड़े से गड्डे में काला नाग अपना फन फैलाए हुए बैठा है। उसके सामने एक छोटा सा नेवला है। वह इस पर वार करने की सोच रहा है तभी ये नेवला हिम्मत दिखाते हुए सांप पर हमला कर देता है। पहले तो सांप इस नेवले को पूरी टक्कर देता है लेकिन, एक वक्त ऐसा आता है जब ये सांप इस नेवले के आगे हार मान लेता है।

Animal Viral Video में किसकी हुई जीत?

नेवला इस इस जहरीले सांप पर काबू पा लेता है। वीडियो के अंत में जीत नेवले की होती है। इस बेहद डरा देने वाले वीडियो को NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स अकाउंट से शेयर की गई है। इस वीडियो को 4 सितंबर को अपलोड किया गया था। इस पर अब तक 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज चुके हैं। इसके साथ ही हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस नेवले की हिम्मत की काफी तारीफ कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories