AP Video: जान जाए पर रोमांस ना जाए! आंध्र प्रदेश वीडियो देखने के बाद शायद आप भी यही कहेंगे। जहां एक कपल ने रोमांस को स्टंट की तरह करने की कोशिश की तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस एपी वीडियो को देखने के बाद निश्चित तौर पर हैरानगी आपको होगी जहां कपल ने बेशर्मी और कानून को परे करते हुए कुछ ऐसा किया जिसे देखकर लोगों की आंखें चौंधिया गई। सोशल मीडिया पर Andhra Pradesh के विजयवाड़ा का यह Video काफी चर्चा में है जहां कपल का यह रोमांस देख यकीन नहीं होगा। वे सड़क के नियम कानून को ताक पर रखते हुए दिखे।
बॉयफ्रेंड के साथ AP Video में लड़की ने दिखाई बेशर्मी
Credit- @lifestyleAP
एपी वीडियो में आप देखेंगे कि विजयवाड़ा सड़क पर कपल खुलेआम रोमांस फरमाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उन्हें समाज की जरा भी परवाह नहीं है उन्हें इस चीज से कोई भी फर्क नहीं कर रहा है कि राह चलते लोग उन्हें देख रहे होंगे। यहां लड़की बाइक की टंकी पर लेटी हुई नजर आ रही है और अपने बॉयफ्रेंड को अपने पैर में समेट कर रखी हुई है। AP Video में दोनों शर्मिंदगी की हदें पार करते हुए दिख रहे हैं और पीछे से इस वीडियो को बनाया गया है।
एपी वीडियो में जान को लेकर बेपरवाह दिखे कपल
AP Video अलग-अलग प्लेटफार्म पर फिलहाल काफी चर्चा में है और वायरल हो रहा है जिस पर लोग भी चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं। Andhra Pradesh Video को देखकर शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो निश्चित तौर पर हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देगा कि कैसे ये जान को हथेली में रखकर रोमांस कर रहे हैं। वैसे बता दे कि पहली दफा इस तरह का मामला सामने नहीं आया है पहले भी कई जगह से अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं जहां इस तरह कपल खुलेआम रोमांस करते हुए दिखे हैं और उन पर एक्शन भी लिया जा चुका है।