शुक्रवार, अक्टूबर 17, 2025
होमViral खबरArchita Phukan यानी Babydoll Archi के 1.3 मिलियन फैंस को लगा झटका,...

Archita Phukan यानी Babydoll Archi के 1.3 मिलियन फैंस को लगा झटका, क्या AI ने किया सिरफिरे आशिकों के साथ गंदा मजाक

Date:

Related stories

Archita Phukan: अर्चिता फुकन यानी बेबी डॉल आर्ची जो सोशल मीडिया पर फिलहाल वह नाम बन गई है जो किसी मिस्ट्री से कम नहीं है। जहां Social Media प्लेटफॉर्म Instagram पर उन्हें 1.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। उन्हें यह जानकर तगड़ा झटका लग सकता है कि कुछ रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि जिसे आप असली समझने की गलती कर रहे हैं यह सुनकर आपको अजीब लग सकता है लेकिन इसे AI जेनरेटेड अकाउंट बताया जा रहा है। इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाहों का दौर लगातार जारी है। ऐसे में x चैनल से भी जो कहा गया वह सोच कर आप भी Archita Phukan के बारे में सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।

अर्चिता फुकन पर फिर उठे सवाल ने लोगों को किया हैरान

Archita Phukan अचानक ही सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई जब उनकी एक तस्वीर अमेरिकी पॉर्न स्टार केंड्रा लस्ट के साथ वायरल हुई। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखने के बाद अर्चिता फुकन के बारे में एक के बाद एक खबरें लगातार वायरल हो रही है। लोग Babydoll Archi को लेकर बातें बनाने में पीछे नहीं है सवाल उठाए जा रहा है और इस अकाउंट को AI जेनरेटेड बताया जा रहा है।

क्या AI की चाल है Archita Phukan की मौजूदगी

@antardrishtii X चैनल से लिखा गया अर्चिता फुकन एक आई जेनरेटेड कैरक्टर ओर प्रोफाइल है। यह Ai का सुनियोजित और सुनियोजित उद्योग है। इसके सभी ट्रैफिक पेड है जैसे ही यह प्रोफाइल सामने आने लगी प्रोफाइल का नाम बदल दिया गया। बता दें कि Archita Phukan के नाम से इंस्टाग्राम पर यह प्रोफाइल मौजूद था जिसे बाद में Amira Ishtara कर दिया गया। बवाल में आने के बाद असम की यह सोशल मीडिया इनफ्लुएंस Babydoll Archi की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी बढ़ रही है और 1.3 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करने लगे हैं।

Instagram पर अर्चिता फुकन की एक से बढ़कर एक वीडियो और तस्वीरें मौजूद है जो उनके बेबाकपन को जाहिर करने के लिए काफी है। फिलहाल असम की रहने वाली अर्चिता एक मिस्ट्री गर्ल बन चुकी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories