Baba Ramdev Viral Video: बच्चा हो या फिर बढ़ा हो, अगर डायबिटीज एक बार बढ़ जाए तो बहुत ही मुश्किल से कम होता है। इसीलिए डॉक्टर्स के द्वारा मरीजों को सही से इलाज कराने और लाइफ स्टाइल को मेंटेन रखने की सलाह दी जाती है। एक समय था जब शुगर सिर्फ उम्र दराज लोगों को होता था। लेकिन अब ये बच्चों को भी होने लगा है। जिसकी वजह से माता-पिता को काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ता है। एक ऐसी ही बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसका डायबिटिज 900 तक पहुंच गया था। लेकिन योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा बताए गए अचूक तरीके को अपनाकर शुगर को रिवर्स करने में बच्ची को मदद मिली है। इस बात का खुलासा 7 साल की मासूम और उसकी माता कर रही है।
Baba Ramdev Viral Video में जानें 900 तक पहुंचा डायबिटीज कैसे हुआ कंट्रोल?
इस बाबा रामदेव वायरल वीडियो को बाबा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है।
देखें वीडियो
वीडियो में बाबा बच्ची के बारे में बता रहे हैं कि, इस 7 साल की लड़की का डायबिटिज 900 तक पहुंच गया था। लेकिन देसी तरीके से इसे कंट्रोल कर लिया गया है। बाबा बता रहे हैं कि, शुगर को रिवर्स करने के लिए बच्ची को खीरा , करेला और टमाटर का जूस दिया गया है। इसके साथ ही योग के साथ रोजाना केले और नीम के पत्तों को पैरे से कुचलवाया गया है। इससे शुगर लेवल खुद ही कम हो गया है। योग गुरु की इस वीडियो में बच्ची की मां बता रही है कि, जब मासूम नीम और केले के पत्तों को पैरों से कुचलती है तो डायबिटीज का लेवल खुद 400 से 200 पर आ जाता है। इस दौरान बच्ची के मुंह में नीम की कड़वाहट भी आ जाती है।
डायबिटीज रिवर्स करने का उपाय स्वामी रामदेव से जानें
डायबिटीज को रिवर्स करने के बाबा के इस अचूक तरीके को swaamiramdev
इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है। इस पर कई सौ लाइक्स आ चुके हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 7 वर्ष की काशिकी ने 900 शुगर को कैसे किया रिवर्स ? बाबा के द्वारा बताए गए इस तरीके को कोई आम जन भी अपना सकता है और इस गंभीर बीमारी से राहत पा सकता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।