Baba Ramdev Viral Video: किडनी यानी की गुर्दों के फेलियर की समस्या लगातार बढ़ रही है। इससे बचने का योग गुरु बाबा रामदेव ने एक देसी तरीका बताया है। बाबा रामदेव वायरल वीडियो में दावा कर रहे हैं, कि किडनी से परेशान लोग ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि, खराब किडनियों को ठीक किया जा सकता है। इस वीडियो में वह Kidney failure और किडनी डायलिसिस की स्थिति होने पर इसके ठीक करने का उपाय बता रहे हैं।
Kidney failure पर Swami Ramedev ने दी खास जानकारी
इस Baba Ramdev Viral Video में योग गुरु बता रहे हैं कि, क्रिएटिनिन लेवल का बढ़ना, यूरिया का बढ़ना और प्रोटीन लीकेज की स्थिति काफी गंभीर होती है।
ये Kidney failure की तरफ पीड़ितों को ले जाती हैं। बाबा के हाथ में पीपल और नीम के पत्ते हैं। जिन्हें दिखाते हुए वह कह रहे हैं कि, इनसे कई सारे लोगों को हमने ठीक किया है। इस दौरान वह कुछ देसी दवाओं के बारे में बता रहे हैं और कह रहे हैं कि, रिनोग्रिट पतंजलि की दवा से उन्होंने कई लोगों को ठीक किया है। वह कह रहे हैं कि, कैंसर की दवाओं से खराब हुई किडनियों को उन्होंने Patanjali Divya Renogrit दवाओं से ठीक किया जा चुका है। इस दौरान बाबा कह रहे है कि, हमारे पास प्रूफ भी है।
Baba Ramdev Viral Video पीड़ित के लिए उपयोगी साबित हो सकती है
Kidney failure की समस्या ले जूझ रहे लोगों के लिए बाबा रामदेव वायरल वीडियो में दी गई ये जानकारी काफी लाभकारी साबित हो सकती है। किडनी से जुड़े इस उपाय को SwamiRamdevHD नाम के YouTube चैनल पर अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, Kidney Faliure व किडनी ट्रांसप्लांट Kidney Transplant से कैसे बचें ?इस वीडियो पर अब तक कई सारे लाइक्स आ चुके हैं। इस गंभीर बीमारी से जुझ रहे लोग बाबा के द्वारा दिए गए उपाय को आजमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी दवा लेने से पहले नजदीकी डॉक्टर से जरुर संपर्क करें। ये आर्टिकल बाबा के द्वारा बताए गए उपाय पर बनाया गया है.