Baba Ramdev Viral Video: शुगर यानी की Diabetes की चपेट में अब हर उम्र और वर्ग के लोग आते जा रहे हैं। Genetic Type 1 Diabetes के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इसकी जद में सबसे ज्यादा बच्चे आ रहे हैं। उन्हें ये बीमारी अधिकतर अनुवांशिक रुप से माता या फिर पिता से मिलती है। इस स्थिति में शरीर में इंसुलिन नहीं बन पाता है। जिसकी वजह से कम आयु में insulin injection लेने की जरुरत पड़ती है। ऐसे ही मासूम बच्चों को इस बीमारी से निकालने का लिए बाबा ने कुछ ऐसे अचूक उपाय बताएं हैं। जिन्हें आजमाकर छोटे-छोटे बच्चे इंसुलिन इंजेक्शन से राहत पा चुके हैं। बाबा रामदेव वायरल वीडियो के जरिए लोगों को इसका उपाय बता रहे हैं।
Genetic Type 1 Diabetes क्या होता है।
इस स्थिति में पैनक्रियाज ग्लैंड काम नहीं कर पाती है। जिसकी वजह से पीड़ित के शरीर में इंसुलिन बनना बंद हो जाती है। ये बीमारी अधिकतर उन बच्चों को होती है, जिनके परिवार की इस तरह की हिस्ट्री होती है। ऐसे लोग बाबा रामदेव वायरल वीडियो के जरिए राहत पा सकते हैं।
Baba Ramdev Viral Video में जानें कैसे मासूम बच्चों को Diabetes से दिलाएं मुक्ति
आपको बता दें, योग गुरु Baba Ramdev Viral Video में Genetic Type 1 Diabetes से जुड़े बच्चों के साथ अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला है। जिसमें वह बता रहे हैं कि, छोटी सी बाबू जिन्हें शुगर के बारे में पता तक नहीं है उन्हें ये बीमारी हो गई है। लेकिन इन बच्चों ने एतिहासिक विजय प्राप्त करते हुए मधुमेह की बीमारी पर विजय पा ली है।
Watch Post
वीडियो में वह एक छोटी सी बच्ची से पूछ रहे हैं कि वो कैसे सही हुई तो बच्ची ने बताया वो खीरा , करेला और टमाटर का जूस ले रही है और मधुनाशिनी और मधुग्रिट की दवा का भी सेवन कर रही हैं। फिर बाबा पूछ रहे हैं कि, क्या अब आपको इंसुलिन लेना पड़ता है तो बच्चे बता रहे हैं कि, अब उन्हें इसकी जरुरत नहीं पड़ती है और उनका मधुमेह भी कंट्रोल है। वीडियो में दिख रही एक बच्ची को बुखार की दवा से डायबिटिज हुई थी। लेकिन अब दोनों बच्चियां ठीक हैं। बाबा ने इस ज्ञानवर्धक दवा के बारे में swaamiramdev नाम के इंस्टाग्राम पर 5 दिनों पहले अपलो़ड किया था। इस पर अभी तक 1500 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।