रविवार, जुलाई 13, 2025
होमViral खबरBaba Ramdev Viral Video: '1 गोली नहीं ली'! BP और Diabetes के...

Baba Ramdev Viral Video: ‘1 गोली नहीं ली’! BP और Diabetes के मरीजों को बाबा ने बताया परमानेंट इलाज! मरीज जरुर देखें

Date:

Related stories

Baba Ramdev Viral Video: योग गुरु बाबा रामदेव ने Blood Pressure और Diabetes के मरीजों का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डाला है। इस वीडियो के जरिए वो बता रहे हैं कि, किस तरह से पतंजलि की दवाओं और योग के द्वारा बीपी और शुगर के मरीज ठीक हुए हैं। वीडियो में मरीज खुद बता रहे हैं कि, जब से वो बाबा रामदेव से जुड़े हैं, तब से वो एक भी अंग्रेजी दवा की गोली नहीं ले रहे हैं। इस वीडियो में Patanjali Ayurved से इलाज करा रहे मरीज अपनी बीमारियों और इससे बचने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं।

Blood Pressure और Diabetes के मरीजों को हो रहा फायदा

योग गुरु बाबा रामदेव के इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “पीढ़ियों से चली आ रही जेनेटिक हाई बीपी, डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल को कैसे किया रिवर्स साथ ही पुष्पा का 328, 218 तक बढ़ा SGPT, SGOT कैसे हुआ सामान्य? आप भी देखिए!” वीडियो में कई सारे ब्लड प्रेशर के मरीज और शुगर के पेशेंट मरीज बाबा के पास आ रहे हैं और बता रहे हैं कि, वो किस तरह पतंजलि की दवाओं को खाकर निरोगी बने हुए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, मरीज पतंजलि की देसी दवाओं और योग के फायदों के बारे में बता रहे हैं।

Baba Ramdev Video यूजर्स को आ रहा पसंद

शुगर और बीपी के मरीजों को हुए फायदे के इस वीडियो को हालहि में सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 15 हजार से ज्यादा लोगों के लाइक्स आ चुके हैं। वहीं,तामम सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। यूजर्स बाबा की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यह आर्टिकल /वेब स्टोरी केवल सामान्य जानकारी और जागरूकता के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। इसमें दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, सुझाव या उपाय किसी पेशेवर डॉक्टर या विशेषज्ञ का नहीं हैं। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या, दवा या इलाज शुरू करने से पहले योग्य चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। DNP India Hindi इसमें दी गई जानकारी के उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा।

Rozy Ali
Rozy Alihttps://www.dnpindiahindi.in/
रोजी अली डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories