Monday, February 10, 2025
HomeViral खबरBaba Ramdev Viral Video: 'बालों की खेती'! बाबा ने बता दिया गंजों...

Baba Ramdev Viral Video: ‘बालों की खेती’! बाबा ने बता दिया गंजों के सिर पर बाल उगाने का उपाय, गंजेपन से जूझ रहे लोग जरुर देखें

Date:

Related stories

Baba Ramdev Viral Video: गंजेपन से परेशान लोगों की संख्या दुनियाभर में बढ़ती जा रही है। ऐसे में वह तमाम तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट भी लेते हैं, उसके बाद भी उन्हें राहत नहीं मिलती है। बालों का झड़ना और फिर ना उगना ये समस्या दिनो-दिन बढ़ रही है। Hair Problems से जूझ रहे ऐसे लोगों को बाबा रामदेव ने उपाय बताएं है, जिन्हें आजमाकर आप Swami Ramdev की तरह 60 की उम्र में भी काले और घने बालों को पा सकते हैं। इस वीडियो में वह उन लोगों को उजागर कर रहे हैं जो कि, बालों की खेती करने यानि की सिर पर इन्हें उगाने का दावा करते हैं। बाबा रामदेव वायरल वीडियो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

गंजेपने से जूझ रहे लोगों को बाबा रामदेव ने बताए उपाय

झड़ते बालों को रोकने के उपायों को Baba Ramdev Viral Video को Swami Ramdev नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इसमें वह बालों से परेशान लोगों को सलाह दे रहे हैं। वह बता रहे हैं कि, गंजेपन से दूर रहने के लिए दोनों हाथों के नाखूनों को टकराना चाहिए। इन्हें आपस में रगड़ने से गिरते हुए बाल रुक जाएंगे।

Watch Post

Video Credit: Swami Ramdev

इसके साथ ही वह बता रहे हैं कि, भृंगराज, ब्राम्ही और शंखपुष्पी से बना दिव्य केश तेल भी लगा सकते हैं। इसे प्रतिदिन लगाने से झड़ते हुए बालों में राहत मिलेगी। जिन लोगों के बाल हद से ज्यादा टूट रहे हैं, उन्हें रोजाना 2 से 5 मिनट सर्वागासन और र्शीषासन करना चाहिए। इससे बीपी भी ठीक रहेगा। इसके साथ ही वीडियो में वह बता रहे है कि, घर पर नारियल के तेल से एक खास तरह का देसी ऑयल तैयार किया जा सकता है। इसके लिए ततैया का बड़ा छत्ता और गुड़हल के पत्तों को मिलाकर एक तेल तैयार किया जा सकता है। इसके साथ ही रात में प्याज के रस के साथ इसे मिलाकर लगाया जा सकता है।

Baba Ramdev Viral Video आपके झड़ते हुए बालों में राहत दे सकता है

इस बाबा रामदेव वायरल वीडियो में वह बता रहे हैं, घरेलू उपायों को आजमाकर गंजेपन की बीमारी से राहत पायी जा सकती है। इस वीडियो को यूट्यूब पर 3 साल पहले अपलोड किया गया था। इस पर 21 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहां 35 हजार लोगों ने लाइक किया है। यूजर्स का कहना है कि, ‘प्रणाम बाबा जी मैं भी आपके टिप्स को बहुत फॉलो किया और मेरे भी बाल झड़ना 1 महीने में बंद हो गए वरना यह बहुत ज्यादा टूट रहे थे’। अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो इसे आजमा सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories