Viral Video: बिहार से एक हैरान कर देने वाला वायरल वीडियो सामने आया है. इसमें एक आदमी अश्लील गानों पर डांस कर रहा है. खबरों की मानें तो आपत्तिजनक गानों पर झूमता ये एक शिक्षक है और दारु के नशे में चूर है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग दंग हो गए हैं. शिक्षक के द्वारा ये हरकत स्कूल में ही की गई है. टीचर की ये हालत देख लग रहा है जो, खुद को नहीं संभाल पा रहा वो बच्चों को क्या सिखाएगा.
नशे में चूर मास्टर ने स्कूल में किया तांडव
शराबी मास्टर के इस Viral Video को FirstBiharJharkhand नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है.
Watch Post
वीडियो के साथ कैप्शन में मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि’ बिहार के शराबी हेडमास्टर की शर्मनाक करतूत, स्कूल में अश्लील गानों पर नशे में झूमता दिखा सरकारी स्कूल के हेडमास्टर.गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय केतरू का है मामला।’ घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि, टीचर पायजामा और बनियान में गमछा हिलाता हुआ नाच रहा है. इस दौरान वह नशे में पूरी तरह से चूर है. ये घटना स्कूल में ही रिकॉर्ड की गई है. ये वायरल वीडियो काफी शर्मनाक है.
Viral Video देख यूजर्स को आया गुस्सा
टीचर के इस वायरल वीडियो को एक्स पर 4 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है. इस पर अभी तक 21000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं. कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘Education कैंपस में ये सब स्वीकार्य नहीं हैं। जांच कर इनको बर्खास्त किया जाय। इन लोग पर हम अपने बच्चों को स्कूल कैसे भेजेंगे।’ दूसरा लिखता है कि, ‘बिहार के बच्चों का भविष्य कितना उज्जवल है वीडियो में दिख रहा है, यही बच्चे कुछ साल के बाद युवा बनेंगे और अपने राज्य का भविष्य बदलेंगे इसलिए बिहार देश और पूरे दुनिया में सबसे ज्यादा विकसित शिक्षित और 100% रोजगारी के साथ नंबर वन पर है, धन्य है बिहार के टीचर बच्चे और उनके अभिभावक.’