Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरBareilly Viral Video: जानवर पति! बीवी को छत से लटकाकर पीटते जालिम...

Bareilly Viral Video: जानवर पति! बीवी को छत से लटकाकर पीटते जालिम आदमी पर योगी की पुलिस का कड़ा एक्शन, कारण जानकर आ जाएगा खौफ!

Date:

Related stories

Bareilly Viral Video: पति के द्वारा बीवी को पीटने के अकसर वीडियो सामने आते रहते हैं। लेकिन यकीन मानिए ये घरेलू हिंसा का सबसे खतरनाक वायरल वीडियो है। इसमें एक पति अपनी बीवी को छत से लटकाकर पीट रहा है। वो उसे सिर्फ क्रूरता से नहीं मार रहा बल्कि उसे नीचे फेंक भी देता है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की रुह कांप गई है। ये घटना बरेली की है। इस क्रूर आदमी पर यूपी पुलिस ने एक्शन ले लिया है। बीवी को मारने वाला ये पति नशेड़ी बताया जा रहा है।

जानवर पति ने बीवी को छत से लटकाकार पीटा, जानें कारण

इस खौफनाक वायरल वीडियो को भारत समाचार | Bharat Samachar नाम के एक्स हैंडल से 16 मई यानी की आज ही अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए लिखा है कि, “पति ने पत्नी को छत से उल्टा लटकाकर पीटा। मामूली कहासुनी के बाद पति ने पत्नी को पीटा। आवाज सुनकर पड़ोसियों ने बचाई महिला की जान। Bareilly Viral Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।पीड़िता के भाई ने पति समेत 4 पर लिखाई FIR। आंवला थाना क्षेत्र के लठैता मोहल्ले की घटना।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, आदमी ने अपनी पत्नी को जान से मारने के लिए छते से लटकाया हुआ है और उसे पीट रहा है। लेकिन गनीमत रही आस-पास के पड़ोसी आ गए और उन सभी ने मिलकर महिला को गिरने से बचा लिया। बताया जा रहा है कि, आदमी को नशे की लत है, जिसकी वजह से वो अकसर अपनी बीवी को पीटता है। इस घटना पर बरेली पुलिस ने भी रिएक्शन दिया है।

Bareilly Viral Video पर यूपी पुलिस ने लिया एक्शन

इस बरेली वायरल वीडियो पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा है कि, “प्रकरण के सम्बन्ध में थाना आंवला, बरेली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। अग्रेत्तर कार्यवाही प्रचलित है।” इस वीडियो को देख यूजर्स का गुस्सा भी फूट पड़ा है। एक लिखता है कि, “व्यक्ति सुख की इच्छा करता है जो बिना लक्ष्मी के नहीं मिल सकता और उसी लक्ष्मी को प्रताड़ित करता है, ताज्जुब है। खैर अब पुलिस वाले इसको भी उल्टा लटकाकर ही मारेंगे, इसमें कोई शक नहीं।” दूसरा लिखता है, ‘इस जानवर पति के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।’ तीसर लिखता है, ‘ इस स्थिति में जो बेचारे छोटे बच्चे होते हैं, उनकी जिंदगी नर्क बन जाती है।’

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories