Home Viral खबर Bengaluru Viral Video: पेड़ की टहनी गिरते ही 12 टुकड़ों में बटी...

Bengaluru Viral Video: पेड़ की टहनी गिरते ही 12 टुकड़ों में बटी अक्षय की खोपड़ी, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर, देख सिहर जाएगी रुह, इस भूल से बचें

Bengaluru Viral Video: सोशल मीडिया पर बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि,लड़के के सिर पर टहनी गिर जाती है। जिसकी वजह से वो गिर जाता है। इस घटना में उसकी दर्द नाक मौत हो गई है।

Bengaluru Viral Video
Bengaluru Viral Video: Picture Credit: Incognito x

Bengaluru Viral Video: हेलमेट पहनने के लिए इसलिए जोर दिया जाता है क्योंकि, इससे हादसे के दौरान जान बचती है। ये बात जानते हुए भी कुछ लोग बहुत ही लापरवाही से बिना हेलमेट पहने यहां से वहां जाते हैं। जिसकी वजह से कभी-कभी वो हादसे का शिकार होकर अपनी जान तक गंवा देते हैं। इसी अंजाम से जुड़ा हुआ वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। इसमें एक लड़के के सिर पर पेड़ की टहनी गिर गई। जिसकी वजह से उसकी खोपड़ी 12 टुकड़ों में बंट गई। ये घटना बेंगलुरु की बताई जा रही है। इस घटना का खौफनाक वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। युवक का नाम अक्षय बताया जा रहा है।

टहनी गिरते ही लड़के का सिर टुकड़ों में बटा

इस Bengaluru Viral Video को Incognito ने अपने एक्स हैंडल से अपलोड किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, अक्षय स्कूटर से अपने घर जा रहा था।

Watch Video

उसने अपने पिता के जन्मदिन के लिए एक खास डिनर का प्लान किया था। लेकिन अचानक से बनाशंकरी, बेंगलुरु के पास अक्षय के सिर पर एक पेड़ की टहनी गिर गई और उसकी खोपड़ी 12 टुकड़ों में बिखर गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। उसने पाँच दिनों तक संघर्ष किया और फिर हार मान ली।इसीलिए हमेशा हेलमेट पहनें। क्योंकि सरकार और बाबुओं को जीर्ण-शीर्ण इमारतों, सड़ते पेड़ों और गिरती शाखाओं और गड्ढों आदि की परवाह नहीं है…। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक युवक बिना हेलमेट जा रहा है तभी, उसके सिर पर टूटकर एक लकड़ी गिर जाती है और वो अपना बैलेंस खोकर जमीन पर गिर जाता है।

Bengaluru Viral Video विचलित कर सकता है

बेंगलुरु में घटि इस घटना का Viral Video काफी मन को विचलित कर रहा है। जब ये हादसा हुआ तब ये CCTV में कैद हो गया। इस वीडियो को 20 जून को एक्स पर अपलोड किया गया था। इस पर 2 लाख 55 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है, ‘फिर तो टहलते हुए भी हेलमेट पहनना पड़ेगा क्योंकि टहनी कहीं भी गिर सकती है’। दिसरा लिखता है, ‘जिंदगी का कोई भरोसा नहीं’। तीसरा लिखता है, ‘नेचर अटैक’। इस वीडियो को देख लोग काफी हैरानी जता रहे हैं।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version