Bhabhi Viral Video: सोशल मीडिया पर कब और क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता है? यूजर्स पल में किसी को स्टार बना देते हैं तो एक झटके में जमीन पर गिरा देते हैं। एक ऐसा ही भाभी वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इसमें एक महिला साड़ी पहन और घूंघट डालकर वेट लिफ्टिंग कर रही है। इस दौरान आस-पास काफी भीड़ मौजूद है। जैसे ही यूजर्स की नजर इस महिला के बड़े कारनामे पर पड़ी तो वह झूम उठे और जमकर भाभी की तारीफ करने लगे हैं। महिला ने जिस तरह से साड़ी पहनी है और मुंह ढक्कर वेट लिफ्टिंग की है वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यही वजह है कि, ये वीडियो इतना देखा जा रहा है।
भाभी ने साड़ी पहनकर किया वेट लिफ्टिंग
इस Bhabhi Viral Video को Amrendra Bahubali नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Post
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘मर्यादा में रहकर कुछ भी काम करना स्त्री ..का आदर सम्मान और बढ़ा देता हे ..आरंभ हे प्रचंड।’ ये वायरल वीडियो किसी मैदान का है। जिसमें महिला ने लिफ्टिंग वाला डंबल उठाया हुआ है। वह मौदान में मौजूद लोगों के सामने भारतीय सभ्यता का शानदार प्रदर्शन करते हुए भारी वजन वाला वेट लिफ्टिंग कर रही है। महिला को देखकर यूजर्स के मुंह से सिर्फ तारीफ निकल रही है। ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Bhabhi Viral Video देख यूजर्स कर रहे तारीफ
महिला के द्वारा किए गए इस कारनामे के भाभी वायरल वीडियो को X पर 3 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 12 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘हर व्यक्ति को अपने विचार, इच्छाएँ और सपने पूरे करने का हक है और जब कोई स्त्री आत्मसम्मान और गरिमा के साथ अपने कार्यों को पूरा करती है, तो समाज में उसका सम्मान और अधिक बढ़ जाता है।’ दूसरा लिखता है कि, ‘ऐसी महिला को नमन।’