Sunday, March 16, 2025
HomeViral खबरBhagalpur Viral Video: होली मिलन के मंच पर रंगीन मिजाज हुए विधायक...

Bhagalpur Viral Video: होली मिलन के मंच पर रंगीन मिजाज हुए विधायक जी! महिला डांसर संग अठखेलियां करते देख लोग लेने लगे मजे

Date:

Related stories

Bhagalpur Viral Video: होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है और इस रंगों के पर्व की खुमारी अभी से ही लोगों पर चढ़ती दिखाई दे रही है। बहुत सी जगहों पर होली मिलन का आयोजन भी शुरू हो गया है और रंगारंग कार्यक्रम में माहौल रंगीन न हो ऐसा कैसे हो सकता है। इस होली के अवसर पर छोटा हो या बड़ा, नेता हो या अभिनेता मस्ती से सराबोर हो ही जाता है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो बिहार के भागलपुर का है। इस वीडियो में Bhagalpur के माननीय विधायक गोपाल मंडल होली मिलन के मंच पर एंजॉय करते नजर आ रहे है। बता दें गोपाल मंडल जदयू पार्टी के है और सत्ताधारी होने की वजह से इनका ये भागलपुर वायरल वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Bhagalpur Viral Video में नेता जी डांसर के गालों पर नोट चिपकाते भी नजर आ रहे

इस भागलपुर वायरल वीडियो में होली मिलन के मंच पर एक डांसर नाच रही है उसके साथ विधायक जी भी जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे है। अब नेता जी के समर्थकों का कहना है कि होली मिलन का अवसर है तो डांसर संग थोड़ी मस्ती हो भी गई तो क्या बवाल हो गया पर सोशल मीडिया यूजर्स को नेता जी का ये व्यवहार काफी अनैतिक और छिछोरा लगा। बता दें Bhagalpur Viral Video में नेता जी न सिर्फ डांसर संग ठुमके लगाते नजर आए बल्कि डांसर के गले में हाथ डालकर उनके गालों पर नोट चिपकाते भी नजर आ रहे है।

भागलपुर वायरल वीडियो को लेकर क्या बोल रहे यूजर्स

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा है कि नेता जी थोड़े नशे में भी लग रहे है। हालांकि बाद में नेता जी से जब उनके इस डांस और मस्ती को लेकर सवाल हुए तो उन्होंने तबियत ठीक न होने का बहाना बनाकर वहां से निकलने में चालाकी दिखाई। इस Bhagalpur Viral Video पर नेता जी के समर्थकों से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स करके मामले को तूल देने का काम किया है और अब देखना होगा कि पार्टी अपने नेता जी पर क्या एक्शन लेती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories