Bhilwara Viral Video: राजस्थान के भीलवाड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एसपी दफ्तर के बाहर से एक लड़की को काली स्कॉर्पियों में कुछ लोग उठाकर ले जाते हैं। जिन्हें रोकने के लिए पुलिसवाले सामने आते हैं तो उन्हें भी कुचलने की कोशिश की जाती है। इस घटना को देखने के बाद लोगों के द्वारा पुलिस प्रशासन पर काफी सवाल उठाए जा रहे थे। लेकिन अब इस मामले पर बड़ी अपडेट आ गई है। पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुआ लड़की को बरामद कर लिया है।
एसपी ऑफिस के बाहर लड़की को उठा ले गए दबंग
भीलवाड़ा वायरल वीडियो को News24 ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “राजस्थान : भीलवाड़ा में SP के बंगले के सामने युवती का किया गया अपहरण।
देखें वीडियो
स्कॉर्पियो में आए बदमाश युवती को लेकर हुए फरार। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकन बदमाशों ने नहीं रोकी। वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।” इस घटना को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के द्वारा पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने मामले में बड़ी सफलता पा ली है।
Bhilwara Viral Video पर पुलिस का एक्शन
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, कुछ लोग काली स्कॉर्पियों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। ये सभी एसपी ऑफिस के बाहर तैनाल पुलिस अधिकारी हैं। जिनकी आंखों के सामने लड़की को उसके परिजन उठाकर ले गए। मामला लव मैरिज से जुडा हुआ है। भीलवाड़ा के लखमीनियास गांव के गोपाल जाट और बड़ला गांव की संगीता ने लव मैरिज की थी। जिसके बाद बीते दिन दोनों एसपी ऑफिस में बयान दर्ज कराने पहुंचे। लेकिन तभी लड़की के परिजन काली सकॉर्पियो लेकर आए और पुलिसवालों के सामने उठाकर ले गए है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी दिखाई और युवती के आरोपी परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, लड़की को भी बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी भीलवाड़ा कोतवाली के थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के द्वारा दी गई है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






