Jyoti Singh: साल 2024 के लोकसभा चुनाव भले ही Bhojpuri Singer और एक्टर Pawan Singh हार गए हो लेकिन, Bihar Vidhan Sabha Chunav में लगता है कि, पावर स्टार का नाम खूब चलने वाला है। इसकी वजह है उनकी पत्नी ज्योति सिंह का चुनाव लड़ने का एलान करना। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि, क्या पवन सिंह अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे?
तलाक के केस के बीच क्या Pawan Singh करेंगे Jyoti Singh के लिए चुनाव प्रचार?
ये सवाल इसलिए उठ सकता है क्योंकि, दोनों के बीच तलाक का मामला चल रहा है। अलगाव की खबरों के बीच जब पवन सिंह ने कराकाट की लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा तो उनकी पत्नी ने खूब प्रचार किया। दोनों एक साथ एक मंच पर खूब दिखे।इस दौरान तो ऐसा लगा था मानों दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया हो? लेकिन उसके बाद भी तलाक की खबरें जोड़ पकड़ती रहीं। ऐसे में क्या पत्नी के द्वारा किए गए चुनाव प्रचार का रिटर्न पावर स्टार करेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। फिलहाल इस सवाल का जवाब देने थोड़ा मुश्किल है।
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 के चुनावी रण में उतरेंगी ज्योति सिंह
आपको बता दें, बिहार के Power Star Pawan Sing ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की हुई है। लेकिन इनका रिश्ता भी टूटने की कगार पर खड़ा है।
ज्योति सिंह ने अचानक से Bihar Assembly Election 2025 में चुनाव लड़ने का एलान करके Bihar Politics में भूचाल ला दिया है। हालंकि ज्योति संह ने ना तो ये बताया है कि, वह किस पार्टी से चुनाव लडेंगी और ना ही ये कहा है कि, वह सीट पर दांव ठोकेंगी। बेहरहाल वह सिर्फ कह रही है कि, चुनाव तो जरुर लड़ेगी। ज्योति सिंह ने चुनाव लड़के के फैसले का खुलासा ABP BIHAR को दिए अपने इंटरव्यू में किया है। जिसमें वह साफ शब्दों में कह रही है कि, बिहार विधानसभा चुनाव वह जरुर लड़ेंगी, अगर कोई पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती हैं तो फिर भी वह इसके बारे में सोचेंगी।
Jyoti Singh कौन हैं?
ज्योति सिंह की पहचान मशहूर भोजपुरी सिंगर और एक्टर Pawan Singh की पत्नी के रुप में है। वह यूपी के बलिया से वास्ता रखती हैं।
लेकिन पावर स्टार से शादी होने के बाद वह बिहार की बहू बन गई। फिलहाल 4 साल से एक्टर के साथ उनका तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में अब उन्होंने चुनाव लड़ने का एलान करके सभी को चौंका दिया है। हालंकि अभी तो उन्होंने सीट और पार्टी का एलान नहीं किया है।