Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का तीसरा हफ्ता काफी विवादों से भरा रहा है। क्योंकि इसमें लड़ाई-झगड़ों के साथ घरवालों को एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा के रुप में मिला है। लेकिन इस हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चा Tanya Mittal और Kunickaa Sadanand की लड़ाई ने बटोरी हैं। पहले तान्या मित्तल पहले खुद को कुनिया की बेटी कहती हैं और उन्हें अपना मां कहती थीं। लेकिन अब ये जोड़ी टूट गई है। क्योंकि कुनिका सदानंद ने तान्या के नखरों को देखते हुए कह दिया है कि, तुम्हारी मम्मी ने तुम्हें कुछ नहीं सिखाया है। जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई हुई और पहली बार गौरव खन्ना खुलकर सामने आए और तान्या मित्तल का सपोर्ट करते दिखे।
Tanya Mittal और Kunickaa Sadanand की लड़ाई का Gaurav Khanna को मिलेगा फायदा
Bigg Boss 19 हाऊस में जब से तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद का विवाद शुरु हुआ है तब से गौराव खन्ना चर्चाओं में बने हुए हैं। वो कुनिका पर तीखा हमला कर रहे हैं और तान्या मित्तल की मां पर दिए गए बयान को बार-बार उठा रहे हैं। जिसकी वजह से ऑडियंस और घरवालों को पहली बार Gaurav Khanna का ऐसा रुप देखने को मिल रहा है। जी.के पिछले दो हफ्तों से लापता दिख रहे थे। लेकिन अब वो शो में काफी दिख रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें काफी फायदा होने वाला है। गौरव Bigg Boss 19 में खुलकर खेल रहे हैं। पहली बार उनका ये रुप देखने को मिला है।
Bigg Boss 19 से इस बार कौन होगा बेघर?
इस बार बिग बॉस 19 से Mirdul Tiwari, Natalia Janoszek, Awez Darbar और Nagma Mirajkar घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। पिछले दो हफ्तों से कोई भी कंटेस्टेंट बाहर नहीं हुआ है। इसीलिए इस बार का वीकेंड का वार काफी खास रहने वाला है। शनिवार और रविवार को Salman Khan घरवालों की क्लास लगा सकते हैं।