Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरBijnor Viral Video: CM योगी के कानून से कांपा बॉलीवुड एक्टर्स का...

Bijnor Viral Video: CM योगी के कानून से कांपा बॉलीवुड एक्टर्स का किडनैपर, भीख मांगता आया नजर

Date:

Related stories

Bijnor Viral Video: उत्तर प्रदेश में अपराधियों को बख्शा नहीं जा रहा है। एनकाउंटर्स का खौफ अब अपराधियों में दिखने लगा है। यूपी पुलिस के खौफ से थर-थर कांपते किडनैपर अंकित पहाड़ी का एक वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है। जिसमें वह सीएम योगी से गुहार लगाते हुए बोल रहे है कि, वो उसे बचा लें । इस दौरान वह यूपी पुलिस से बचाने के लिए भी गुहार लगा रहा है। अंकित पहाड़ी ने अभी हालहि में बॉलीवुड के जाने माने एक्टर मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल का किडनैप किया था। खबरों की मानें तो काफी फिरौती भी ली थी। अब ये ही अपपराधी अपनी जिंदगी के लिए मुख्यमंत्री से जिंदगी की भीख मांगता दिखा। अंकित बिजनौर का एक गुंडा है। लेकिन अब ये अपने कर्मों की माफी मांग रहा है। बिजनौर का ये वीडियो अब वायरल (Bijnor Viral Video) हो रहा है।

CM योगी के कानून के कांपा किडनैपर अंकित पहाड़ी

अंकित पहाड़ी के माफी मांगते हुए इस वीडियो को UttarPradesh.ORG News नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “उत्तर प्रदेश में दो दिन के भीतर पुलिस द्वारा किए गए पांच एनकाउंटरों ने अपराधियों के बीच खौफ पैदा कर दिया है। इसी डर का नतीजा है कि अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल का किडनैपर अंकित पहाड़ी, जो पहले अपनी दबंगई और आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात था, अब पुलिस के सामने गिड़गिड़ा रहा है। एनकाउंटर के डर से उसकी हिम्मत जवाब दे गई और उसने खुद को बचाने के लिए बिजनौर पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया।”

एक्टर मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल किडनैप मामले की जांच में जुटी पुलिस

आपको बता दें, बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) और सुनील पाल (Sunil Pal) के किडनैप में शामिल प्रमुख आरोपी लवी पाल का 23 दिसंबर को एनकाउंटर हो गया था, फिलहाल लवी पाल का इलाज चल रहा है। वहीं इसी ग्रुप का अंकित पहाड़ी सरेंडर कर चुका है। इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को पुलिस तलाश रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories