Bride Groom Viral Video: अपनी शादी में लगभग हर किसी का डांस करने का मन होता है. लोग इस शौक को पूरा कर भी लेते हैं. लेकिन क्या हो जब इस दिन कोई लड़की बेबाक होकर Bhojpuri Song पर डांस करने लगे. वह भी ऐसे वैसे नहीं बल्कि ‘चोलिया के हुक’ गाने पर? सोशल मीडिया पर एक ब्राइड ग्रूम वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है .इस वीडियो में दुल्हन भोजपुरी सॉन्ग ‘चोलिया के हुक’ पर शानदार डांस कर रही है. आस-पास लोग मौजूद हैं जो कि, हैरानी से भी देख रहे हैं और दुल्हन के डांस को भी एंजॉय कर रहे हैं.
Bhojpuri Song पर झूमकर नाची दुल्हन
Watch Post
ये Bride Groom Viral Video कब और कहां का है? ऐसी कोई जानकारी तो उपलब्ध नहीं है. लेकिन इंस्टाग्राम पर इसे काफी देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है की दुल्हन भोजपुरी सॉन्ग पर जबरदस्त डांस कर रही है. लड़की के एक-एक डांस स्टेप लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं .शादी के दिन लड़की के इस डांस को देखकर लोग हैरान है क्योंकि, उन्होंने बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी कि, लड़की इतना बेबाक होकर इस तरह का डांस करेगी.
Bride Groom Viral Video देख यूजर्स को आ रहा गुस्सा
यह वीडियो इंस्टाग्राम के gulshankushwaha874 अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को देखने के बाद लोग बोल रहे हैं की ‘मौत आ जाए पर ऐसा कॉन्फिडेंस ना आए’. तो वहीं कुछ लोग बोल रहे हैं कि, ‘लड़का अगर मैं होता तो बारात को वापस ले जाता’. इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है ‘मोहल्ले के साथ-साथ ससुराल वाले डरे हुए हैं’. तो वहीं कुछ लोग बोले- ‘बहन थम जा अभी काफी दिन बाकी है कॉन्फिडेंस बाद में दिखा लेती.