Bride Groom Viral Video: शादी के दिन लोगों में एक अलग सी खुशी और बेताबी देखने को मिलती है. लेकिन कभी-कभी इसी जोश में वो होश हो देते हैं और कुछ ऐसा कर देते हैं जिसे देखने वाले अपना सर पकड़ लेते हैं. यही वजह है कि, उनकी शादी का वीडियो वायरल हो जाता है. आज के इस ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. Social Media पर दूल्हे और दुल्हन का वरमाला डालते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान लड़का इतने जोश में आ जाता है कि, सोफे पर चढ़कर दुल्हन के गले में कूदते हुए वरमाला डाल देता है. लेकिन उसके बाद जो होता है उसे देखकर लोगों को हंसी आ जाती है. यूजर उसे सुपरमैन बताने लगे हैं और कहने लगे सुहागरात पर ऐसा मत करना.
दुल्हन को वरमाला डालने के लिए कूद पड़ा दूल्हा
इस मजेदार फनी Bride Groom Viral Video को funnyjokes_hindi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन बेहद खूबसूरत पल वरमाला के लिए खड़े हैं. आस-पास रिश्तेदार मौजूद है तभी दुल्हन को उसके रिश्तेदार गोदी में उठा लेते हैं जिसके बाद दूल्हा वरमाला डालने का एक अनोखा तरीका निकलता है. वह वरमाला डालने के लिए सोफे पर चढ़ जाता है और दुल्हन पर कूद पड़ता है. जिसके बाद दुल्हन और उसके रिश्तेदार जमीन पर धड़ाम से गिर जाते है और यह वीडियो वायरल हो जाता है. यह वीडियो इतना ज्यादा मजेदार है कि देखने वालों को हंसी आ रही है.
Bride Groom Viral Video देख यूजर्स ले रहे चुटकी
वरमाला के इस ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो को 18 नवंबर 2024 को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. वीडियो पर एक लाख से ज्यादा शेयर हैं. इसके साथ-साथ कई सारे लोगों के लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है, सुहागरात पर ऐसा मत करना. दूसरा लिखता है, इतनी भी क्या जल्दी थी. तीसरा लिखता है कि यह तो सुपरमैन निकला है. वहीं, कुछ लोग बोल रहे हैं जब देर से शादी होती है तो ऐसा ही होता है. ये वायरल वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है लेकिन इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है.