Bride Groom Viral Video: शादी की जितनी खुशी घरवालों और रिश्तेदारों को होती है, उससे कई गुना दोस्तों और यारों को होती है। वो चाहते हैं कि, उनके दोस्त की शादी में कुछ ऐसा किया जाए, जिससे वो यादगार बन जाए। ऐसा ही बेस्ट फ्रेंड्स ने अपने यार की शादी को स्पेशल बनाने के लिए किया। इसमें उन्होंने गिफ्ट देने का एक ऐसा अनोखा तरीका निकाला कि, देखने वालों का हंस-हंस कर पेट दर्द करने लगा। इसके साथ ही इस वीडियो को इग्नोर कर पाना यूजर्स के लिए नामुमकिन हो गया है।
शादी में दोस्तों ने बनाया दिया माहौल
इस फनी लेकिन बेहद यादगार Bride Groom Viral Video को Meenakshi नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “बहुत बहुत अच्छे तरीक़े से गिफ़्ट पेश किया गया जितना तारीफ की जाए कम है”। वीडियो के बैकग्राउंड में “मन डोले मेरा तन डोले” गाना बज रहा है। इसके साथ ही दुल्हा और दुल्हन के सामने उनके दोस्त दहेज का सामान डांस करते हुए रख रहे हैं। उन्होंने बाल्टी से लेकर झाड़ू तक को कुछ इस अंदाज में दिया कि, दुल्हन का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया। इस वायरल वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया है।
Bride Groom Viral Video देख यूजर्स का मन हुआ खुश
ये ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो एक्स पर 14 मई को अपलोड किया गया था। इस पर 4 लाख 24 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक लिखता है, “बिल्कुल और यह सच है कि लड़कियां भी फेल है लड़कों के आगे”। दूसरा लिखता है, ” जब शुरू हुआ तो मैने नहीं सोचा था मैं इसको पूरा देखूंगा लेकिन फिर स्किप ही नहीं कर पाया ।” तीसरा लिखता है, “बंदे की शादी यादगार बना दी दोस्तो ने तो।” इस वीडियो को यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।






