Home Viral खबर Bride Groom Viral Video: खूबसूरत दुल्हन को देख बावला हुआ दूल्हा, सरेआम...

Bride Groom Viral Video: खूबसूरत दुल्हन को देख बावला हुआ दूल्हा, सरेआम किया कुछ ऐसा कि यूजर्स ही नहीं साली भी रह गई शॉक्ड

Bride Groom Viral Video: ब्राइड ग्रूम वायरल वीडियो को देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है क्योंकि यहां दूल्हा सामने बैठे रिश्तेदारों और मेहमानों को भूल कुछ ऐसा कर गया जिसे देख आपकी हंसी निकल जाएगी।

0
Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From @kattappa_12

Bride Groom Viral Video: शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है। कई सपने संजोकर दुल्हन अपने दूल्हे से मिलती है तो कभी-कभी दूल्हे के भी दुल्हन को लेकर काफी अरमान होते हैं। सोशल मीडिया पर ब्राइड ग्रूम वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं लेकिन इस सब के बीच एक Video को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। जहां खूबसूरत दुल्हन को देखते ही दूल्हा कुछ ऐसा कर जाता है जो न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि उसकी साली को भी हैरान कर देने के लिए काफी था। आइए देखते हैं मजेदार Bride Groom Viral Video।

Viral Video में दुल्हन और दुल्हे की मस्ती देखने लायक

Viral Video में आप देखेंगे कि दूल्हा और दुल्हन मेहमानों और परिवारों के बीच भी ठिठोली करने में पीछे नहीं हैं। जहां खूबसूरत दुल्हन को देख दूल्हा मुस्कुराते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान मिठाई की रस्म हो रही है। दुल्हन पहले मिठाई लेकर दूल्हे को खिलाती है और इस दौरान अपने होने वाले पति के साथ मस्ती करती हुई नजर आती है। वह मुंह के पास ले जाकर अपने पति को मिठाई नहीं खिलाती है तो वहीं वायरल वीडियो में पति अपनी दुल्हन के हाथ को पकड़ कर मिठाई खा लेता है। पत्नी को भी खिलाता है और इस दौरान दुल्हन के चेहरे पर मिठाई लग जाती है।

Bride Groom Viral Video में दुल्हन के लिए ये क्या किया दुल्हा

हालांकि दुल्हन के मुंह पर लगी मिठाई को साफ करने के बाद दूल्हा उस मिठाई को खा लेता है जिसे देख वहां खड़ी साली और बाकी सब हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। दुल्हन की भी हंसी निकल जाती हैं और दूल्हे का स्माइल सब बयां करने के लिए काफी है। @kattappa_12 x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा गया, “उम्मीद पर दुनिया कायम है।”

Bride Groom Viral Video को देख लोग ले रहे चटकारे

ब्राइड ग्रूम वायरल वीडियो को देख एक यूजर ने कहा, “नहीं रहना ऐसी जालिम दुनिया में।” एक ने लिखा शायद लड़का सरकारी नौकरी करता है।” एक ने कहा, “घोड़े को मिल नहीं रहा घास और गधे खा रहे चमनप्राश।” एक ने कहा उम्मीद का दामन छूटा तो नहीं है। वहीं एक यूजर ने लिखा यह तो पक्का वाला जोरू का गुलाम निकला। वीडियो को 85000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

Exit mobile version