Bride Groom Viral Video: शादी के सीजन में सोशल मीडिया पर ब्राइड ग्रूम वायरल वीडियो लगातार सुर्खियों में है और इसमें लोगों की नजरे मुख्य तौर पर दूल्हा दुल्हन पर होती है। इस सबके बीच शंकर महादेवन के साथ एक दूल्हे का वीडियो देखने के बाद निश्चित तौर आप दीवाने हो जाएंगे। जहां ब्रेथलेस सॉन्ग को गाकर दूल्हे ने महफिल में जान डाल दी है। निश्चित तौर पर शंकर महादेवन की भी बोलती बंद हो गई और Bride Groom Viral Video में सिंगर ने पूरी महफ़िल ही लूट ली। इतने बड़े गायक होने के बावजूद तालियों की गूंज दूल्हे के लिए देखने को मिल रही है।
देखें कैसे Bride Groom Viral Video में दुल्हे ने लूट ली महफिल
ब्राइड ग्रूम वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि शंकर महादेवन यह कहते हुए नजर आते हैं कि मैंने लाइफ में कोई ऐसे ब्राइड ग्रूम के साथ इस तरह ब्रेथलेस नहीं गया है। Viral Video में शंकर महादेवन दूल्हे से पूछते हैं कि मैं आपको चॉइस देता हूं कि आप कौन सा गाना गाना चाहेंगे। इस पर वह जवाब देता है आप जो भी गाना बोल दे। मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। इस पर शंकर महादेवन कहते हैं, “जो मेरा सच्चा फैंस है ना वह मेरे साथ ब्रेथलेस गाना गाना पड़ेगा।”
Bride Groom Viral Video को देख यूजर्स का दिल हुआ बाग बाग
2 मिनट 31 सेकंड के इस ब्राइड ग्रूम वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा और शंकर महादेवन एक दूसरे को अपनी आवाज से मात दे रहे हैं। दोनों की जुगलबंदी आपको एक्साइटेड कर देने के लिए काफी है और दोनों की आवाज और उनकी एनर्जी देख शादी में मौजूद सभी लोग शॉक्ड रह गए। उनके चेहरे पर खुशी की झलक साफ दिखाई दे रही है। आवाज के साथ अंदाज जबरदस्त था जिसने हर किसी के दिल को जीत लिया और सोशल मीडिया पर इस Viral Video को देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। Bride Groom Viral Video को लोगों ने आउटस्टैंडिंग कहा तो एक ने अमेजिंग लिखा। बाकी यूजर्स भी ब्राइड ग्रूम वायरल वीडियो में दुल्हे की आवाज पर फिदा नजर आ रहे हैं।