Bride Groom Viral Video: शादियों में होने वाली अतरंगी हरकतों के वीडियोज सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होते रहते हैं। इन्हें देखकर कभी अफसोस होता है तो, कभी हंसी आ जाती है। एक बार फिर से इंटरनेट पर Wedding Video छाया हुआ है। इसमें एक दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं। तभी वहां पर एक लड़का बनियान पहनकर आता है और अपने सिर से ही नारियल फोड़ना शुरु कर देता है। जब लड़का ये स्टंट कर रहा होता है तो ब्राइड ऐसे एक्सप्रेशन देती है, जिसे देखने के बाद यूजर्स कमेंट करने पर मजूहर हो गए हैं। एक ने तो यहां तक लिख दिया ‘रावण में लाख बुराइयां थी लेकिन ऐसी हरकत तो उसने भी नहीं की।’
शादी में स्टंटबाज लड़के को देख दुल्हन का मूड हुआ खराब
इस ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो को Social Media प्लेटफॉर्म एक्स पर Rupali Gautam नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘दुल्हन को देखो और बताओ क्या आपने कुछ नोटिस किया? ‘ वीडियो में देखा जा सकता है कि, शादी के स्टेज पर एक लड़का हरा नारियल अपने सिर से फोड़ रहा है। जब वो इसे अपनी सिर पर मार रहा था तो दुल्हन कभी डरते हुए , कभी सहमते हुए तो कभी गुस्से भरे एक्सप्रेशन दे रही होती है। यही वजह है कि, लोगों का ध्यान स्टंटबाज पर कम बल्कि लड़की पर ज्यादा गया है। वो अपने हिसाब से प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं। ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Bride Groom Viral Video देख यूजर्स ने पकड़ा सिर
दूल्हा और दुल्हन के इस वायरल वीडियो को एक्स पर 19 जून को अपलोड किया गया था। इस पर 12 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘रावण में लाख बुराइयां थी लेकिन ऐसी हरकत तो उसने भी नहीं की।’ दूसरा लिखता है, ‘कुछ लड़कियां ऐसी ही होती है किसी का दर्द नहीं देख पाती है’। तीसरा लिखता है, ‘सोच रही होगी, कि कौन छपरी आ गया ये’। इस वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।