Bride Groom Viral Video: शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में शादी के दौरान कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है. जिसकी वजह से दूल्हा और दुल्हन सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें एक दुल्हन शादी के स्टेज में फुल फॉर्म में है. वो अपने पति पर नोट उड़ा रही है. दुल्हन का ये भौकाल देख हर कोई दंग है. वो दुल्हन के ऊपर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.
दूल्हे पर दुल्हन ने की नोटों की बारिश
दूल्हा और दुल्हन के इस वायरल वीडियो को sky24indi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा कता है कि, शादी के स्टेज पर जैसे ही दूल्हा चढ़ता है वैसे ही दुल्हन अपने पास से नोटों की गड्डी निकालती है और हवा में उन्हें उछालकर दूल्हे पर उड़ा देती है. अपनी होने वाली बीवी का ये अंदाज देख दूल्हा दंग रह जाता है. उसे समझ ही नहीं आता है कि, उसके साथ क्या हुआ है. इस दौरान दुल्हन के चेहरे पर अलग ही तरह के एक्सप्रेशन थे. उसने घरवालों सहित पूरी बारात को दंग कर दिया है.
Bride Groom Viral Video देख यूजर्स को आ रही हंसी
ये दूल्हा और दुल्ह का वायरलल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है. लेकिन इसे इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 4 लाख 9 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है,’तेरा खून पीकर वसूल करेगी’. दूसरा लिखता है, ‘फिल्डिंग सेट है’. तीसरा लिखता है, ‘बाद में बर्तन ही धोना है.’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






