Home Viral खबर Bride Groom Viral Video: दुल्हन को देख जोश में आया दूल्हा पूरे...

Bride Groom Viral Video: दुल्हन को देख जोश में आया दूल्हा पूरे खानदान को लेकर गिरा, देखें कैसे जान जाते- जाते बची?

Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन जमीन पर गिर जाते हैं. दूल्हे की बेवकूफी की वजह से यह हादसा हुआ है. यूजर्स बहुत हंस रहे हैं.

Bride Groom Viral Video
Bride Groom Viral Video; picture credit; Shagufta khan x

Bride Groom Viral Video: शादी का दिन सभी के लिए बेहद स्पेशल होता है. यही वजह है कि, दूल्हा-दुल्हन न सिर्फ अच्छी तरह से तैयार होते हैं बल्कि, इसके हर एक मोमेंट को जीते भी हैं. कई सारे लोग कुछ अलग-अलग स्टेप करके अपने पार्टनर को खुश करने की कोशिश करते हैं . एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को गोदी में उठाने की सोचता है. वह जोश में आकर ऐसा कर तो लेता है लेकिन उसके चक्कर में वह अपने पूरे खानदान को ही लेकर जमीन पर गिर जाता है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है .इसे देखकर लोग काफी हंस रहे हैं और बोल रहे हैं की लड़के का मन तो था लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर था.

दुल्हन को देख जोश में आया दूल्हा गिरा

ये वायरल वीडियो Shagufta khan नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वहीं, वीडियो के ऊपर लिखा है, दुल्हा शहीद होते-होते बचा है…गोदी उठाने का जोश तो बहुत था, पर फिजिक्स ने सपोर्ट नहीं किया भाई सोच रहा होगा, जान बची सो लाखों पाए।आपकी शादी का सबसे मज़ेदार पल क्या था? कमेंट में बताएं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन घर से बाहर निकल रहे हैं. तब अचानक से लड़के को जोश चढ़ता है और उसे गोदी में उठा लेता .है गोदी में उठते ही वह दोनों जमीन पर गिर पड़ते हैं.इस दौरान लड़के के गले को टाइट से लड़की पकड़ लेती है. आस-पास के रिश्तेदार जैसे- तैसे करके दोनों को बचाते हैं. उनके साथ वह गिर भी घर जाते हैं.

Bride Groom Viral Video यूजर्स पसंद कर रहे

इस वायरल वीडियो को एक्स अकाउंट से हालहि में शेयर किया गया है. वीडियो पर कई लाइक, कमेंट और शेयर हो चुके हैं. एक यूजर लिखता है, मौत को छूके टक से बाहर आ सकता है यह बंदा. दूसरा यूजर लिखता है,ऐसे कौन उठाता है पागल है क्या पूरी तरह से क्या चलकर नहीं जा सकता क्या. तीसरा यूजर लिखता है ,अब कभी दूसरी शादी के बारे में नहीं सोचेगा.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version