Home Viral खबर Bride Groom Viral Video : शादी में दूल्हे ने खोया आपा, दुल्हन...

Bride Groom Viral Video : शादी में दूल्हे ने खोया आपा, दुल्हन के कदमों में सीना रखते ही वजन से निकला दम, देखें वीडियो

Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर दूल्हा दुल्हन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दूल्हा अपनी दुल्हन से उसी की छाती पर पैर रखने को बोलता है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है. उसकी जान निकल जाती है.

Bride Groom Viral Video
Bride Groom Viral Video: Picture Credit: mickymakeover333 इंस्टाग्राम

Bride Groom Viral Video : सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ शादी की वीडियो वायरल हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है. आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है जिन्हें देखकर कभी हंसी आती है तो कभी गुस्सा भी आ जाता है. वहीं, कभी हैरानी हो जाती है. एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक आदमी अपनी नई नवेली बीवी को देखकर अपना आपा खो बैठता है और कुछ ऐसा करता है जिसकी वजह से उसकी जान चली जाती है.

दुल्हन को जोश दिखाने के चक्कर में दूल्हे की गई जान

दरअसल, जोश में आदमी दुल्हन को अपनी छाती पर पैर रखने के लिए बोलता है. जैसे ही बीवी उसकी सीने पर चढ़ती है दूल्हे की जान निकल जाती है.

Watch Video

दूल्हा वहीं पर ढेर हो जाता है. इस वायरल वीडियो को mickymakeover333 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.वीडियो काफी मजेदार है. इसे लोगों को हंसाने के पर्पस से कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का शादी के स्टेज पर अपनी नई नवेली दुल्हन के सामने डांस कर रहा है. इस दौरान वो नाचते हुए बीवी को सीने पर पैर रखने को कहता है. लेकिन दुल्हन का वजह उससे झेला नहीं जाता और उसकी जान चली जाती है. ये एक फनी Bride Groom Viral Video है.

Bride Groom Viral Video पर यूजर्स दे रहे फनी प्रतिक्रियाएं

इस ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो को हालहि में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है.इस पर 55000 लाइक्स के साथ कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है बड़ी संस्कारी है सीधे-सीने पर ही पर ही पैर रख दिया. दूसरा लिखता है, प्लीज रहम करो हम पर हम रोज पागल नहीं होना चाहते. तीसरा लिखता है, बेबी ने तो सीरियस ले लिया है.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version