Home Viral खबर Bulandshahr Viral Video: ट्रैक्टर से स्टंट कर रहे आदमी की मजे-मज़े में...

Bulandshahr Viral Video: ट्रैक्टर से स्टंट कर रहे आदमी की मजे-मज़े में चली गई जान, देख यूजर बोला’ Reel के चक्कर में…’

Bulandshahr Viral Video: सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर पर स्टंट करते दो आदमियों का वायरल वीडियो जो भी देख रहा है वो हैरान है। क्योंकि जिस तरह से ये हरकत की गई वो पागलपन से भरी हुई है। स्टंट के चक्कर में एक लड़के की जान चली गई।

0
Bulandshahr Viral Video
Picture Credit: Bulandshahr Viral Video Sachin Gupta x

Bulandshahr Viral Video: जानलेवा स्टंट का मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आया है। यहां पर दो ट्रैक्टर चालक रस्सी बांधकर स्टंट कर रहे थे। लेकिन तभी अचानक से एक ड्राइवर हादसे का शिकार हो जाता है और उसकी जान चली जाती है। इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। बुलंदशहर वायरल वीडियो को देख लोग काफी हैरान हैं। इसके साथ ही एक यूजर ने तो इसे Reel का ही चक्कर बता दिया है।

ट्रैक्टर पर स्टंट के चक्कर में चली गई जान

सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर पर Stunt करते इन दो आदमियों के Viral Video को Sachin Gupta नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “स्टंटबाजी ने युवक की जान ली। रस्से से बांधकर ट्रैक्टर खींच रहे थे। ट्रैक्टर पलट गया और ड्राइवर मर गया। डिबाई, बुलंदशहर (यूपी)” । वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो आदमी खेतों के बीच में ट्रैक्टर पर रस्सी बाँधकर स्टंट कर रहे लेकिन तभी अचानक से रस्सी टूट जाती है और एक ट्रैक्टर नीचे गिर जाता है। इस दौरान एक आदमी की मौत हो गई। ये घटना काफी विचलित कर देने वाली है।

Bulandshahr Viral Video को देख यूजर बोला “Reel के चक्कर में जान की वेल्यू भूल गए लोग

इस बुलंदशहर वायरल वीडियो को Sachin Gupta एक्स हैंडल पर 9 जनवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वायरल वीडियो पर कुछ ही देर में 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “रील के चक्कर में जान की वेल्यू भूल गए लोग”। दूसरा यूजर लिखता है कि, “मशीनों के खेलने कोशिश मत करो दुखद परिणाम होंगे”।

Exit mobile version