ChatGPT Ghibli: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की AI का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच OpenAI के चैटजीपीटी ने अपने यूजर्स को एक खास फीचर्स की सौगात दी है, इसका नाम घिबली है. इसकी मदद से रियल फोटो का घिबली स्टाइल बनाया जा सकता है. इस फीचर के आने से यूजर्स जमकर अपनी एनिमेटेड तेस्वीरें बना रहे हैं. इस फीचर में अपनी फोटो को अपलोड करना होता है. इसके बाद ये सेम उसका घिबली फोटो बनाकर दे देती है. एक ऐसा ही एक्सपेरिमेंट एक पति ने किया, जिसके बाद उसकी पत्नी को इस AI ने नागिन बना दिया. इस फोटो को देखकर यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं.
ChatGPT Ghibli महिला को बना दिया नागिन
ChatGPT Ghibli से बनी इस तस्वीर को successmantra.1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया है.
Watch POST
इसमें देखा जा सकता है कि, एक पति अपनी बीवी को बाहों में थामा दिख रहा है. लेकिन जब इसकी घिबली फोटो बनाई गई तो महिला की जगह नागिन लड़के से लिपटी हुई दिख रही है. ये फोटो काफी फनी लग रहा है. इस फोटो की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं. लेकिन ये AI फोटो यूजर्स को काफी हंसा रहा है.
पति और पत्नी की घिबली फोटो देख यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शन
इस पति और पत्नी के घिबली स्टाइल के फोटो को इंस्टाग्राम पर 3 दिन पहले अपलोड किया गया था. इस पर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स Social Media पर आ चुके हैं. वहीं, यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, घिबली इतना भी सच नहीं बोलना था. दूसरा लिखता है, घिबली को भी इसकी सच्चाई पता चल गई. तीसरा लिखता है, AI को कैसे पता चल गया? इस तरह यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं. इस फोटो को यूजर्स के द्वारा काफी शेयर किया जा रहा है. इसके साथ ही खूब पसंद किया जा रहा है. इसे देखने के बाद यूजर्स काफी फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.