Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोड़ी फैंस को दिलोजान से पसंद है लेकिन पिछले लंबे समय से वे स्क्रीन पर साथ नहीं दिखे हैं जिसकी वजह से लोग उन्हें काफी मिस करते हैं। इस सबके बीच वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां एक फैन मेकर्स को पैसे छापने का पैतरा बताती हुई नजर आती है जहां वह दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर को एक साथ कास्ट करने के बारे में अपील करती हुई दिखती है। सबसे चौकानी वाली बात यह रही कि इस दौरान रील को कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण खुद लाइक करती हुई दिखी। ऐसे में यूजर्स यह मान बैठे हैं कि एक्ट्रेस एक बार फिर से रणबीर के साथ काम करने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।
Deepika Padukone और रणबीर कपूर को साथ कास्ट करने से क्या होगा
वायरल वीडियो में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर को एक साथ कास्ट करने की अपील करते हुए फैन कहती है कि “यह मेरी सभी डायरेक्टर प्रोड्यूसर से विनम्र निवेदन है कि वह दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर को एक साथ किसी फिल्म में कास्ट करें। किसी रोमांटिक कॉमेडी में, आप लोग कहते हैं कि लोग थिएटर में नहीं आ रहे हैं तुम कास्ट तो करो साथ में उनको। जिस जोड़ी की पब्लिक अपीरियंस इतनी ज्यादा बज क्रिएट करती है वह वापस स्क्रीन पर आएंगे तो सोचो क्या हो जाएगा।”
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की तारीफ में क्या बोली फैन
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर को साथ देखने की तमन्ना रखने वाली फैन इतने पर ही नहीं रुकी और वह आगे कहती है कि “हे भगवान मैं सोच कर ही अपनी स्माइल नहीं रोक पा रही हूं।” वह आगे कहती हैं कि “अच्छे से स्क्रिप्ट लिखो और दोनों को कास्ट करो क्योंकि दोनों ही बहुत ज्यादा टैलेंटेड है और इतनी खूबसूरत लगते हैं साथ में यार।”
इस तरह दीपिका पादुकोण ने की फैंस की मुरादें पूरी

वायरल वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन सबसे चौका देने वाली बात यह रही कि इस दौरान दीपिका पादुकोण खुद इस रील को लाइक करती है। इसके बाद यूजर्स यह मान बैठे कि शायद एक्ट्रेस की इस बात में रजामंदी है और वह रणबीर के साथ काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोड़ी क्या साथ में एक बार फिर से काम करेगी इस पर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन दोनों को साथ देखना लोगों की तमन्ना है।