Fatehpur Viral Video: यूपी के फतेहपुर से एक दिल दहला देने वाला वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इसमें कुछ महिला पुलिसकर्मी एक औरत को बहुत ही बेरहमी से घसीट रही हैं। इस दौरान आस-पास काफी अन्य पुलिसवाले भी दिख रहे हैं। खबरों की मानें तो जिस महिला को ये पुलिसकर्मी बेरहमी से खींच रही हैं , वह प्रेग्नेंट है। ये पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। अब फतेहपुर वायरल वीडियो पर प्रशासन की तरफ से एक्शन ले लिया गया है।
प्रेग्नेंट महिला को खसीटते पुलिसवालों का वीडियो वायरल
गर्भवती महिला को अमानवीय तरीके से खींचते इनपुलिस वालों के Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर UttarPradesh.ORG News नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Post
इसके साथ ही कैप्शन में घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘फतेहपुर: सुल्तानपुर घोष पुलिस का अमानवीय चेहरा, महिला सिपाहियों ने एक गर्भवती महिला से की बदसलूकी, ज़मीन विवाद के मामले में लेखपाल के साथ पहुंची थी थाना पुलिस, पुलिसिया बर्बरता का वीडियो वायरल।’ इसके साथ ही जिले की पुलिस को भी टैग किया गया है। इस Fatehpur Viral Video में देखा जा सकता है कि, एक घर में महिला पुलिसकर्मी हैं और एक औरत को घसीट रही हैं। इस दौरान आस-पास परिजनों के साथ-साथ प्रशासन के लोग भी मौजूद हैं। जमीन विवाद से जुड़ा जब ये वीडियो यूजर्स ने देखा तो वह काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देने लगे।
Fatehpur Viral Video पर प्रशासन ने लिया एक्शन
इस फतेहपुर वायरल वीडियो को एक्स पर 6 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस दो दिन पुराने वीडियो पर 20 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, उच्च अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों पर लगे गंभीर आरोपों की जांच को लेकर जानकारी दी है। FATEHPUR POLICE ने एक्स पर लिखा, ‘ प्रकरण में उपजिलाधिकारी खागा के निर्देशन में भूमि विवाद के संबंध में राजस्व टीम व पुलिस टीम मौके पर गयी थी, लगाये गये आरोपों के संबंध में क्षेत्राधिकारी खागा को जांच हेतु निर्देशित किया गया है।’