सोमवार, दिसम्बर 22, 2025
होमViral खबरGhazipur Viral Video: भाई ने मिसाल की कायम, बहन की...

Ghazipur Viral Video: भाई ने मिसाल की कायम, बहन की शादी में भिखारियों को बनाया VIP गेस्ट, जानें कारण

Date:

Related stories

Ghazipur Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक भाई ने अपनी बहन की शादी को यादगार बनाने के लिए भिखारियों को वीआईपी गेस्ट बनाया। इसके साथ ही इसका वीडियो बनाकर एक दिल को छू लेने वाला मैसेज भी दिया है। कलयुग में इंसानियत का मैसेजे देती ये शादी अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसे देखने के बाद लड़के को लोग दिल से सलाम कर रहे हैं।

बहन की शादी में भाई ने भिखारियों को बुलाया

ये गाजीपुर वायरल वीडियो एक्स पर Sachin Gupta नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “यूपी – जिला गाजीपुर के सिद्धार्थ राय ने अपनी बहन की शादी में स्पेशल मेहमान बुलाए। वो थे भीख मांगकर गुजारा करने वाले। गाड़ियों से इन्हें शादी में लाया गया, लजीज व्यंजन परोसे गए, फिर विदाई भी दी गई।”

देखें वीडियो


इस वीडियो को सिद्धार्थ राय नाम के युवक ने बनाया है। उन्होंने बताया है कि, अपनी बहन की शादी में उन्होंने भिखारियों और उन लोगों को मेहमान बनाकर बुलाया जिनका कोई नहीं है। ये एक ऐसी शुरुआत है जो समाज से अलग हुए लोगों को खुशी देती है। इसके साथ ही उनकी दुआ लेने का ये एक अच्छा तरीका है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से ये अपील की है कि, अमीर लोगों के साथ-साथ समाज के उन लोगों को भी शादियों का हिस्सा बनाएं जिनका कोई नहीं है।

आपको बता दें, ये वीडियो साल 2023 का है जो कि, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ghazipur Viral Video यूजर्स के दिल को छू रहा

इस दिल को छू लेने वाली वीडियो को एक्स पर 22 दिसंबर को अपलोड किया गया है। इस पर 20 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘मानवता से बड़ा कोई अर्थ नहीं कोई व्यवस्था नहीं। कोई धर्म नहीं कोई जाति नहीं।’
दूसरा लिखता है, ‘अनोखा ओर तारीफ़ के काबिल काम।’ तीसरा लिखता है, ‘भाई इससे जायदा कोई अमीर नहीं ।’ इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories