Home Viral खबर Greater Noida Viral Video: अमीरों के मोहल्ले में महिला को भीड़ ने...

Greater Noida Viral Video: अमीरों के मोहल्ले में महिला को भीड़ ने पीटा, पढ़े-लिखों की सोसाइटी की हालत देख यूजर बोला-‘जंगली’

Greater Noida Viral Video: ग्रेटर नोएडा की एक नामी सोसाइटी में भयंकर मारपीट हुई है। इस दौरान कुछ लोगों ने वहां, पर रहने वाली महिला को पीट दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Greater Noida Viral Video
Greater Noida Viral Video : Picture Credit: x

Greater Noida Viral Video: बड़ी सोसाइटी में रहने का हर कोई सपना देखता है, क्योंकि यहां पर सुरक्षा के साथ वो तमाम सारी सुविधाएं मिलती हैं, जिससे अच्छा जीवन यापन किया जा सके। यही वजह है कि, बड़ी सोसाइटी में बनने वाले फ्लै्स की कीमत लाखों ही नहीं करोड़ों में होती है। लेकिन क्या हो जब यहां रहने वाले अमीर लोग ही मोहल्ला फाइट करने लगें? और सारे नियमों को ताक पर रखकर किसी महिला को बेरहमी से पीट दें। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली गोल्फ होम्स एंड किंग्सवुड सोसाइटी में आधी रात को गार्ड्स और वहां पर रहने वाले लोगों के बीच भयंकर मारपीट हुई। इस दौरान भीड़ ने महिला को बेरहमी से पीट दिया।

ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली गोल्फ होम्स एंड किंग्सवुड सोसाइटी में क्यों हुई मारपीट?

अब ग्रेटर नोएडा की इसी सोसाइटी का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो को एक्स पर Sachin Gupta नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘यूपी– ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स व किंग्स वुड सोसायटी में एंट्री को लेकर सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय निवासियों में मारपीट हुई।’

देखें वीडियो

दरअसल, ये सारा विवाद 3 अक्टूबर की रात का है। यहां पर अर्जुन नाम का आदमी गलत गेट से कार लाने की कोशिश करने लगा। जब गार्ड्स ने उसे रोका तो बहस के बाद गार्डेस और सोसाइटी में रहने वालों के बीच भयंकर मारपीट हो गई। इस दौरान बीच-बचाव कराने आयी महिला को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट दिया। इस विवाद का बीच बचाव करने पहुंची पुलिस ने गौतम सिंह और सत्‍यम शुक्‍ला और अर्जुन, अभिषेक नाम के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें गार्डस और वहां पर रहने वाले दो लोग शामिल है।

Greater Noida Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल

इस घटना के वायरल वीडियो पर यूजर्स की नजर पड़ी तो उनकी तरफ से काफी तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर कमेंट करते हुए जंगली कह रहा है। दूसरा लिखता है, समस्या ये है की सुरक्षाकर्मी अपने आपको तीस मारखां समझते है, और फ्लैट्स के ओनर्स अपने आपको मालिक। तीसरा लिखता है, सुरक्षा कर्मियों से लड़ने के बजाय क्या ये लोग इनका कॉन्ट्रैक्टर नहीं बदल सकते। बस एक हफ्ते शांति रखनी पड़ेगी और सिक्योरिटी कंपनी बदल दो।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version