Monday, March 17, 2025
HomeViral खबरGurugram Viral Video: 'शाबाश और ले ले फॉर्च्यूनर…' MBBS दूल्हे की दहेज...

Gurugram Viral Video: ‘शाबाश और ले ले फॉर्च्यूनर…’ MBBS दूल्हे की दहेज में मांग ने कराई फजीहत, हाथ से गई दुल्हन और मिली ये सजा

Date:

Related stories

Gurugram Viral Video: शादियों का सीजन चल रहा है और आए दिन शादियों से जुड़े विडियोज सोशल मीडिया पर Viral होते रहते है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो थोड़ा दुखी करने वाला है और यूजर्स ने इसपर मिले जुले कमेंट्स किए है। ये Video हरियाणा के Gurugram का बताया जा रहा है जिसमें दूल्हे पक्ष की काफी फजीहत होती नजर आ रही है। जी हां इस मामले के अनुसार एक दूल्हे ने शादी के दिन दहेज में फॉर्च्यूनर कार की और दुल्हन पक्ष की ओर से उसे ब्रिजा कार दी जा रही थी।

Gurugram Viral Video में मामला पंचायत तक पहुंच गया

गुरूग्राम वायरल वीडियो में मनमर्जी की कार न मिलने को लेकर दुल्हा पक्ष नाराज हो गया नौबत शादी तोड़ने तक की आ गई। दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष की बात मानने से इनकार कर दिया और मामला पंचायत तक पहुंच गया। मौजूद लोगों के मुताबिक दुल्हन पक्ष ने आहत होकर समाज और पंचायत के सामने फैसला लिया कि वो न तो फॉर्च्यूनर देंगे और न ही दुल्हन विदा होगी। दुल्हन पक्ष के शादी तोड़ने के फैसले से दूल्हे पक्ष की तो शामत आ गई और पंचायत के फैसले के अनुसार दूल्हे पक्ष को सार्वजनिक माफी ,5 लाख रुपए गायों के लिए और 73 लाख रूपए लड़की वालो को शादी का खर्च ,पैसे नगद नहीं होने पर जमीन को तीसरे व्यक्ति के नाम अग्रीमेंट के साथ गिरवी रखा जाने का फरमान सुना दिया।

दहेज की गाड़ी को लेकर Gurugram Viral Video में सारा मामला हो गया चौपट

गुरूग्राम वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि दूल्हा MBBS डॉक्टर है और दुल्हन पक्ष ने शादी में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी थी पर दहेज की गाड़ी को लेकर सारा मामला चौपट हो गया। सोशल मीडिया पर ये Video Viral होने के बाद जमकर कमेंट्स आने लगे। कई लोगों ने इस फैसले को सही बताया कि दूल्हा पक्ष दहेज का लोभी है तो उनके साथ ऐसा ही होना चाहिए था पर कई यूजर्स ने इस फैसले को नाजायज बताए हुए मामले में कोई झोल होने की आशंका जताई है।

Gurugram Viral Video को लेकर यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया

कई यूजर्स ने शादी को लेकर बनाए गए कानूनों पर भी राय रखी है। कई का कहना है कि दहेज लेना गलत है तो कुछ का कहना है कि जब शादी के बाद तलाक के वक्त लड़की एलुमिनी की मांग करती है, FIR दर्ज कराई जाती है तो दहेज लेने में क्या बुराई है। अब दहेज जैसे विषय पर तो चर्चा चलती ही आ रही है पर इस प्रथा को चलाने वाले भी समाज के लोग है और इसे गलत बताने वाले भी। सबकी अपनी सोच है और इस ताजा मामले पर अगला अपडेट आने के बाद पता चलेगा कि आखिर ये मुद्दा कहां तक जाता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories