Home Viral खबर Hamirpur Viral Video: मुदकमा कमजोर करने के लिए रिश्वत लेते दारोगा साहब...

Hamirpur Viral Video: मुदकमा कमजोर करने के लिए रिश्वत लेते दारोगा साहब कैमरे में कैद! वीडियो वायरल होते ही मची खलबली

Hamirpur Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दरोगा का वीडियो वायरल चर्चा में है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि, पुलिसकर्मी धाराओं को कम करने के लिए वसूली कर रहा था। वायरल वीडियो को बाद दरोगा को लाइन हाजिर कर लिया गया है।

0
Hamirpur Viral Video
Picture Credit: Hamirpur Viral Video NBT Hindi News x

Hamirpur Viral Video: यूपी के हमीरपुर से एक सनसनी फैला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक दरोगा पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इसके बाद सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने आरोपी को लाइन हाजिर कर लिया गया है। आरोपी दरोगा का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है। पुलिसकर्मी पर आरोप है कि, उसने पैसे लेकर मुकदमे की धाराएं कम करने लिए के लिए ये रिश्वत ली है।

दरोगा पर लगा रिश्वत लेने का आरोप

मामले के वीडियो को NBT Hindi News नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘मुकदमे में धाराएं कम करने के नाम पर दारोगा ने ली रिश्वत! वायरल वीडियो यूपी के हमीरपुर जिले की मौदहा कोतवाली में तैनात दारोगा राजेश कुमार कथित रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, दारोगा पर मुकदमे की धाराएं कम करने के नाम रिश्वत लेने का आरोप। SP ने लाइन हाजिर किया तो कहा आधार कार्ड लिया था।’

Hamirpur Viral Video को किसी ने दूर से रिकॉर्ड किया है। वीडियो में दरोगा के साथ अन्य लोग खड़े हुए हैं जो कि, कुछ देते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद पुलिसकर्मी इसे अपनी जेब में रख लेता है। दरोगा राजेश कुमार पर आरोप लगा है कि, उन्होंने किसी केस को कमजोर करने के लिए ये पैसे लिए हैं।

Hamirpur Viral Video पर पुलिस विभाग ने बैठाई जांच

फिलहाल अधिकारिक रुप से इन आरोपों की पुष्टी तो नहीं हो सकी है, लेकिन खबर है कि, SP साहब ने दरोगा को लाइन हाजिर कर लिया है। ये मामला मौदहा कोतवाली के दरोगा का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो पर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। फिलहाल रिश्वत के आरोपी दरोगा तो लाइन हाजिर कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही हैं। रिश्वत का आरोप लगने पर दरोगा का कहना है कि, वह पैसे नही बल्कि आधारकार्ड ले रहे थे।

Exit mobile version