Home Viral खबर Hapur Viral Video: स्टेरिंग छोड़ हीरोगिरी दिखाना अमीर बाप के बिगड़े बेटे...

Hapur Viral Video: स्टेरिंग छोड़ हीरोगिरी दिखाना अमीर बाप के बिगड़े बेटे को पड़ा भारी, स्टंट देख पुलिस ने अकल लगाई ठिकाने

Hapur Viral Video: हापुड़ में गाड़ी की स्टेरिंग छोड़ स्टंट करते हुए युवक का वीडियो देख सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और इस पर पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

Hapur Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Hapur Viral Video

Hapur Viral Video: सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए नियम कानून बनाए गए हैं जिसका पालन करना बेहद जरूरी होता है। इस एक गलती की वजह से किसी की जान जा सकती है लेकिन रील बनाने के खुमार में लोग स्टंटबाजी करने से आजकल बाज नहीं आ रहे हैं। इस सबके बीच Hapur Viral Video ने सोशल मीडिया पर चर्चा में है। स्टेरिंग छोड़ गाड़ी के बोनट पर जाकर वीडियो बनाने की हिम्मत दिखाई और इस वीडियो को देखकर हापुड़ पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है। अब अमीर बाप के बिगड़े हुए औलाद की खबर ली जा रही है। आइए जानते हैं क्या है पूरी घटना।

रीलबाजी की आड़ में हापुड़ वायरल वीडियो में हदें हुई पार

Hapur Viral Video की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि युवक किस तरह से हापुड़ के हाईवे 9 पर स्टेरिंग छोड़ गाड़ी के बोनट पर जाकर रील बनाता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान गाड़ी चल रही है और उसे अपनी जान की परवाह नहीं है जो बड़े दुर्घटना की वजह बन सकती है। इस वीडियो को @bstvlive x चैनल से शेयर किया गया जिसके साथ ही लिखा गया हापुड़ हाईवे पर रईसजादे का जानलेवा स्टंट, चलती कार का स्टेरिंग छोड़कर किया स्टंट। वहीं हापुड़ वायरल वीडियो में हद तब हो जाती है जब शख्स गाड़ी के रूफ पर चलकर भी स्टंट करता दिखता है।

Hapur Viral Video के आरोपी की लगी पुलिस से वाट

निश्चित तौर पर हापुड़ वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया है और न सिर्फ यूजर्स बल्कि इस पर Hapur Police ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हापुड़ पुलिस ने लिखा, “संबंधित को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।” उसके बाद भी इस बात की जानकारी दी गई है, “जनपद हापुड़ में चलती स्कोर्पियो कार का स्टेरिंग छोड़कर बोनट पर चढ़कर स्टंटबाजी व रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसका @hapurtrafficpol द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए एमवी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर उक्त कार का कुल 28,500/- रुपये का चालान किया गया है। नोट:- हापुड़ पुलिस जनपद वासियों से अपील करती है कि ऐसा कोई कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो।”

Hapur Viral Video को 15000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version