Haridwar Viral Video: सावन के शुरु होते ही कांवड़ यात्रा का आरंभ हो गया है। भगवान भोले के भक्त आस्था का जल लेकर धार्मिक स्थलों के लिए निकल रहे हैं। इस बीच कांवड़ियों पर मारपीट करने जैसे आरोप लग रहे हैं और कुछ के तो वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इसी तरह की घटना उत्तराखंड के हरिद्वार में भी घटि है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि, कांवड़ियों ने मामूली सी बात पर महिला को पीट दिया। इसका वीडियो Social Media पर काफी वायरल हो रहा है।
कावड़ियों ने लड़की को पीटा
कांवड़ियों के द्वारा महिला की पिटाई का Viral Video NDTV India ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “हरिद्वार में कांवड़ियों का हंगामा, मामूली टक्कर पर स्कूटी सवार महिला की कर दी बेरहमी से पिटाई। ” वीडियो में देखा जा सकता है कि, कांवड़ यात्रा करने निकले ग्रुप में एक लड़की है जो कि, महिला के बाल पकड़कर मार रही है। वो काफी बुरी तरह से उसे पीट रही है। इतना ही नहीं महिला के चप्पल भी मार देती है। ये घटना 14 जुलाई की बताई जा रही है। खबरों की मानें तो महिला की स्कूटी कावड़ियों से टकरा गई थी। जिसके बाद ये सारा विवाद खड़ा हो गया।
Haridwar Viral Video पर पुलिस का रिएक्शन
ABP न्यूज पर छपी खबर के अनुसार, लड़ाई के दौरान पुलिस भी वहां पहुंच गई थी। पुलिस के द्वारा मामले को शांत कराया गया। इसके साथ ही ममाले की जांच चल रही है। फिलहाल किसी के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। इस वायरल वीडियो को जैसे ही यूजर्स ने देखा उनकी तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक लिखता है, “ये सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं।” दूसरा लिखता है, “और इनको लगता होगा कि महादेव पर जल चढ़ाने से महादेव खुश हो जाएंगे।” तीसरे यूजर ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए लिखा, “क़ानून व्यवस्था धराशाही !”
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।