Home Viral खबर Indore Viral Video: कलयुग में रावण भी नहीं सुरक्षित, नशे में धुत...

Indore Viral Video: कलयुग में रावण भी नहीं सुरक्षित, नशे में धुत कपल ने लंकापति के साथ कर दिया कांड, देख यूजर्स को हो रहा अफसोस

Indore Viral Video: आज देशभर में दशहरे का महापर्व मनाया जा रहा है। जगह-जगह रावण दहन का इंतजाम किया गया है। लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कपल ने रावण को समय से पहले ही फूंक दिया। सोशल मीडिया पर अब ये इंदौर वायरल वीडियो चर्चाओं में बना हुआ है।

Indore Viral Video
Indore Viral Video: Picture Credit: aajtak इंस्टाग्राम

Indore Viral Video: विजयादशमी के महापर्व पर जहां एक तरफ पूरे देशभर में रावण दहन की तैयारियां चल रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी खबर आयी है। जिसे देखने के बाद यूजर्स को हंसी भी आ रही है। इसके साथ ही अफसोस भी हो रहा है। उन्हें ना चाहते हुए भी कमेंट में लिखना पड़ रहा है कि, क्या टाइम आ गया अब रावण भी सुरक्षित नहीं है। दरअसल, इंदौर में एक कपल ने नशे के कारण रावण दहन समय से पहले ही कर दिया। जिसके बाद वो भाग गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

दशहरे से पहले रावण को कपल ने फूंका

ये अजीबो-गरीब इंदौर वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आज तक ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए लिखा है कि, “भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी में अज्ञात शरारती तत्व युवक-युवती ने किया रावण का दहन फिर हुए फरार। समिति ने डायल 112 को दी सूचना। सुबह 6 बजे ग्राउंड में खड़े रावण में आग लगाकर फरार हुए युवक-युवती।आज शाम को होना था रावण का दहन, चश्मदीद ने बताया कि वो लोग नशे में धुत थे और बिना नंबर की नई गाड़ी से आए थे।”

देखें वीडियो

कपल के द्वारा की गई इस घटना का अब वीडियो सोशल मीडिया पर आग तरह फैल रहा है। दशहरे के दो दिन पहले कपल के द्वारा किया गया ये कांड लोगों को हजम नहीं हो रहा है। यही वजह है कि, इंटरनेट पर इस घटना पर काफी ताखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Indore Viral Video देख यूजर्स की आ रहीं प्रतिक्रियाएं

दशहरे से पहले रावण फूंकने का ये मामला जैसे ही यूजर्स ने देखा वैसे ही उनकी तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगीं है। एक यूजर लिखता है, ‘क्या टाइम आ गया अब रावण भी सुरक्षित नहीं है।’ दूसरा लिखता है, ‘लगता हे रावण से पुरानी दुश्मनी थी ।’ तीसरा लिखता है, ‘इतनी क्या उतावल थी , कम से कम रावण को 5/6 घंटे आराम तो करने देते।; इस वीडियो को देख यूजर्स की तरफ से काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version