IPL 2025: क्रिकेट प्रेमियों का आज कल पूरा ध्यान Indian Premier League यानी की आईपीएल की तरफ है. मीडिया के से लेकर सोशल मीडिया पर IPL 2025 छाया हुआ है. इस बीच बृहस्पतिवार को Lucknow Super Giants और Sunrisers Hyderabad के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें LSG से ने SRH को 5 विकेट से बुरी तरह से हरा दिया. जब इन दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहा था. उस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की खूबसूरत मालकिन काव्या मारन का एक रिएक्शन वायरल हो गया है. इसमें उन्होंने अपना सिर पकड़ा हुआ है और दांतों को किटकिटा रही रही हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि, शायद अपनी टीम के हारने का आभास बहुत ही पहले हो गया था.
Lucknow Super Giants से हारने के बाद Sunrisers Hyderabad की मालकिन Kavya Maran का रिएक्शन वायरल
काव्या मारन के इन दो रिएक्शन देते हुए फोटोज को देखकर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. काव्य का ये रिएक्शन मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Watch Post
इसे Mufaddal Vohra नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है. ये दो फोटो हैं. पहले में काव्य ने अपने दोनों हाथों से सिर को पकड़ा हुआ है, दूसरे फोटो में वह अफसोस जताते हुए अपने दांतों को किटकिटा रही हैं. Sunrisers Hyderabad की मालकिन के इस वायरल फोटो पर थोड़ी ही देर में 1 लाख 57 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
IPL 2025 में काव्या मारन को दुखी देख फैंस का टूटा दिल
SRH vs LSG IPL 2025 मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत का झंटा गाड़ दिया है. यही वजह है कि, SRH की मालकिन के रिएक्शन पर यूजर्स काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक लिखता है, “काव्या मारन को ऐसे देखकर काफी दुख हो रहा है”. दूसरा लिखता है, “आज की रात काव्या मारन और उनकी टीम के लिए बहुत ही दुख की रात है”. तीसरा लिखता है, “लड़की को दुखी कर दिया है”. आपको बता दें, आज IPL 2025 के 18वें सीजन का सातवां मैच आज खेला गया है, जिसमें Sunrisers Hyderabad की बुरी हार हुई है.