Baba Ramdev Viral Video: योग गुरु बाबा रामदेव 59 की उम्र में काफी फिट हैं। कभी वह घोड़े के साथ रेस लगाते हुए दिखते हैं तो कभी पेड़ पर चढ़ते हुए। सोशल मीडिया पर Swami Ramdev का एक नया Viral Video काफी चर्चा में बना हुआ है। इसमें वह काफी रफ्तार से पेड़ पर चढ़ जाते हैं और ऊंचाई पर जाकर सूर्य नमस्कार करते हैं। इस दौरान उनमें काफी फुर्ती देखने को मिल रही है। आपको बात दें, कुछ दिनों पहले बाबा रामदेव ने घोड़े के साथ रेस लगाई थी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी ताकत और सेहत का राज शिलाजीत को बताया था। अब जिस तरह से बाबा पेड़ पर चढ़ रहे हैं, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कहीं शिलाजीत का असर उन पर होने तो नहीं लगा है।
Baba Ramdev Viral Video में पेड़ पर चढ़कर योग करते आए नजर
पेड़ पर चढ़ते Baba Ramdev Viral Video को swaamiramdev ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया है।
इसमें देखा जा सकता है कि, बाबा 59 की उम्र में बहुत ही फुर्ती दिखाते हुए पेड़ पर चढ़ रहे हैं। चंद सेकंड में वह काफी ऊंचाई पर पहुंच जाते हैं। इसके बाद सूर्य नमस्कार करते हैं। बाबा जिस एनर्जी के साथ ऐसा कर रहे हैं, उसे देख यूजर्स काफी दंग हैं। योग गुरु Baba Ramdev को देखकर लग ही नहीं रहा है कि, उनकी उम्र 59 है। उनमें किसी युवा जैसी उर्जा देखने को मिल रही है। बाबा की ये ऊर्जा यकीनन उनकी फिटनेस और ताकत को दिखा रही है।
घोड़े से रेस लगाने के बाद बाबा ने शिलाजीत का बताया था राज
आपको बता दें, बाबा रामदेव ने कुछ समय पहले घोड़े के साथ भी रेस लगाई थी। जिसका वीडियो उन्होंने अपने Social Media अकाउंट पर शेयर किया था।
जिस तरह से बाबा ने घोड़े को रेस में टक्कर दी थी, उसे देखने के बाद लोग दंग थे। इसी वीडियो में बाबा ने बताया था कि, घोड़े की तरह तेज दौड़ने की ताकत इम्यूनोग्रिट गोल्ड और स्वर्ण शिलाजीत से मिली है। वीडियो में वह शिलाजीत का सेवन भी करते हुए दिख रहे थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बाबा की इस एनर्जी का राज कहीं ये खास दवा तो नहीं, जिसका वह समय-समय पर प्रमोशन करते रहते हैं और इसके फायदे गिनाते रहते हैं।