मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमViral खबरJamui Viral Video: पति के सामने जालिम बीवी ने भतीजे से की...

Jamui Viral Video: पति के सामने जालिम बीवी ने भतीजे से की शादी, रिश्ते की बलि चढ़ाने के बाद बेशर्मी से सुनाई लव स्टोरी

Date:

Related stories

Jamui Viral Video: पिछले कुछ समय से Pati Aur Patni के टूटते और बिखरते हुए रिश्तों की कई सारी खबरें सामने आ रही हैं। कभी सोनम रघुवंशी और मुस्कान रस्तोगी जैसी महिलाएं प्रेमी के लिए पति को ही मौत की नींद सुला देती हैं तो कभी बेटी का घर उजाड़ होने वाले दामाद के साथ सास फरार हो जाती हैं। समाज में Love Triangle से जुड़े मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर से एक पत्नी ने पवित्र रिश्ते को शर्मसार करके पति के सामने ही भतीजे से शादी रचा ली। हैरानी की बात ये है कि, वो बहुत ही बेशर्मी से मीडिया के सामने अपने रिश्ते पर बोलते हुए भी दिखी। ये घटना बिहार के जमुई की बताई जा रही है।

पति के सामने बीवी ने भतीजे से रचाई शादी

इस Jamui Viral Video को FirstBiharJharkhand ने अपने एक्स अकाउंट पर अपलोड किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “जमुई में एक महिला ने पति की मौजूदगी में अपने भतीजे से मंदिर में दूसरी शादी कर ली। दोनों के बीच दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि, मंदिर में एक महिला और लड़का शादी रचा रहे हैं। औरत लड़के की चाची लगती है, वहीं महिला की मांग में सिंदूर डाल रहा लड़का उसका भतीजा है। बताया जा रहा है, सामने जो आदमी खामोशी से खड़ा है वो उसका पति है। आस-पास कुछ लोग खड़े हैं। महिला शादी करने के बाद बहुत ही बेशर्मी से कह रही है कि, प्यार का कुछ पता नहीं होता है। ये कभी भी किसी से हो जाता है। दोनों का अफेयर दो सालों से चल रहा था। इस रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना ने लोगों को सोचने पर मजूबर कर दिया है।

Jamui Viral Video देख यूजर्स को हो रहा अफसोस

इस Extra Marital Affairs से जुड़ा वीडियो एक्स पर 21 जून यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर 87000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोग कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘अब तो हद हो गई प्रभु, अवतार लेने का समय आ गया है!’ दूसरा लिखता है, ‘समाज सड़ चुका है’। तीसरा लिखता है, ‘चलो आराम से निबट गया ना नीले ड्रम की जरुरत पड़ी और ना शिलांग जाना पड़ा’। Social Media पर इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स को काफी गुस्सा आ रहा है।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Rozy Ali
Rozy Alihttps://www.dnpindiahindi.in/
रोजी अली डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories