Jamui Viral Video: कहने को तो बिहार में शराब बंदी है लेकिन, फिर भी यहां नशे में चूर अधिकारी और आम जनता अकसर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। जिन्हें देखने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठते हैं। एक बार फिर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें शिक्षा के मंदिर में एक टीचर तांडव मचा रहा है और मारपीट कर रहा है। गालियां देता मास्टर देख यूजर्स को गुस्सा और अफसोस हो रहा है। टीचर ने इतनी शराब पी हुई है कि, वो ठीक से चल भी नहीं पा रहा है। ये घटना जमुई की है।
स्कूल में शराबी टीचर का बवाल
इस Jamui Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर FirstBiharJharkhand हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “बिहार के जमुई में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद एक शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल परिसर में हंगामा करते हुए कैमरे में कैद हुआ। यह मामला जमुई जिले के झाझा प्रखंड के मयूरनाचा गांव स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय का है।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शिक्षक क्लास में नशे की हालत में बैठा हुआ है। वीडियो बनाता युवक मास्टर से जब सवाल कर रहा है तो वो गालियों के साथ मारपीट करने लग जाता है। टीचर इतने ज्यादा नशे में है कि, उससे ढंग से चला तक नहीं जा रहा है। दिल दहाड़े स्कूल में टीचर की ये हरकत काफी शर्मनाक है।
Jamui Viral Video देख यूजर्स को हो रहा अफसोस
इस जमुई वायरल वीडियो को 15 जुलाई को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 6800 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है, ‘शराबी-कवाबी शिक्षक को तुरंत बर्खास्त कर B.ed, D.El.Ed डिग्रीधारी बेरोजगार को नियुक्त किया जाना चाहिए। दूसरा लिखता है, इन साहब के बहाली कैसे हुई उस की भी जांच की जानी चाहिए, शर्त के साथ के सकता हूँ इस ने भर्ती होने के लिए गाँधी का चढ़वा चढ़या होगा।’ तीसरा लिखता है, ‘देसी की ताकत।’ इस वीडियो को देख यूजर्स काफी गुस्सा दिखा रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।