Home Viral खबर Jodhpur Viral Video: ‘अपनी औकात में..’! एग्जाम में चीटिंग कर रहे छात्र...

Jodhpur Viral Video: ‘अपनी औकात में..’! एग्जाम में चीटिंग कर रहे छात्र ने टीचर को पीटा, यूजर बोला ‘ये क्या देखना पड़ रहा है’

Jodhpur Viral Video: सोशल मीडिया पर एक छात्र का वीडियो काफी देखा जा रहा है, वह पहले तो चीटिंग करता है और फिर पकड़े जाने पर टीचर को ही पीट देता है। ये जोधपुर वायरल वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है।

0
Jodhpur Viral Video
Jodhpur Viral Video : Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x

Jodhpur Viral Video: राजस्थान के जोधपुर से एक बेहद शर्मनाक घटना का वायरल वीडियो सामने आया है। यहां पर एक छात्र ने एग्जाम के दौरान पहले तो चीटिंग की, फिर पकड़े जाने पर शिक्षक को ही बुरी तरह से पीट दिया। ये लड़का जब मारपीट कर रहा था, तभी किसी ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया। इसे देखने के बाद यूजर्स को काफी गुस्सा आ रहा है। टीचर को पीटते हुए लड़के ने कहा कि, अपनी औकात में रहना। इतना ही नहीं वह शिक्षक पर लात भी चला रहा है। इस जोधपुर वायरल वीडियो की काफी चर्चा हो रहा है।

टीचर को छात्र ने सरआम पीटा

छात्र के द्वारा शिक्षक के पिटाई के वायरल वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि, “परीक्षा के दौरान छात्र और परीक्षक के बीच लड़ाई, परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़ा गया छात्र, जोधपुर”। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक टीचर को छात्र ने पकड़ा हुआ है और मार रहा है। इतना ही नहीं वह चिल्लाते हुए औकात में रहने को भी बोल रहा है। छात्र के इस बर्ताव को देख लोग एकत्रित हो गए हैं। कुछ लोगों ने लड़के को पकड़ा हुआ है और सरकारी कर्मचारी को पीटने पर केस दर्ज कराने को बोल रहे हैं। इस दौरान लड़का काफी गुस्से में लग रहा है। ये घटना एक्जाम देते हुए घटि है।

Jodhpur Viral Video देख यूजर्स को आया गुस्सा

TV 9 में छपि खबर के अनुसार, ये मामला एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है। जोधपुर वायरल वीडियो को एक्स पर 15 जनवरी यानी का आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कुछ ही घंटों में 94 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं,। वहीं, यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। एक यूजर लिखता है कि, “ये क्या देखना पड़ रहा है”। दूसरा लिखता है कि, “एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी”। तीसरा लिखता है कि, “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे”।

Exit mobile version