Kerala Viral Video: आप क्या करेंगे अगर आपके सामने किसी पेड़ के नीचे आईफोन रखा हुआ मिल जाए। भारत में सुरक्षा को दिखाने के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो केरल का है। इसकी जानकारी कैप्शन के साथ दी गई है। केरल वायरल वीडियो में एक iPhoneको पेड़ के नीचे रख दिया जाता है लेकिन खुलेआम लोगों की भीड़ के सामने इस आईफोन को देखने के बावजूद इसका जो रिजल्ट होता है वह आपको हैरान कर सकता है। Kerala Viral Video को अंत तक देखने के बाद आपको पता चलेगा कि आखिर भारत में सुरक्षा का स्तर क्या है और यहां लोग किस तरह सेफ है।
iPhone टेस्ट का केरल वायरल वीडियो में क्या हुआ अंजाम
Kerala Viral Video की शुरुआत एक ऐसे शख्स होती है जो एक पेड़ के नीचे सार्वजनिक जगह पर आईफोन रखकर चला जाता है। 4:30 बजे के आसपास कई लड़कों की भीड़ आती है जिनकी नजर iPhone पर जाती है लेकिन वे उसे नहीं उठाते हैं। 4:45 पर भी महिलाओं की झुंड दिखती है और यही सिलसिला 6:10 तक लगातार जारी रहता है। किसी ने फोन को हाथ भी नहीं लगाया। आईफोन को अपने सामने देखते हुए लोग उसे नजरअंदाज करते हुए दिखे जो निश्चित तौर पर शॉकिंग है और यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद रिएक्ट करने में पीछे नहीं हैं।
इस Kerala Viral Video को देख मजे ले रहे लोग
केरल वायरल वीडियो को 2 दिन पहले youneszarou इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किया गया है जिसे 15 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वायरल वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा भाई कहां रहते हो तुम भारत के किस कोने में हो तो एक ने कहा यह बिहार में ट्राई मत करना। एक यूजर ने इसे पावर ऑफ कैमरा कहा तो एक ने कहा यह इंडिया नहीं हो सकता। एक ने कहा नाक बच गया तो एक ने कहा इतना भी ट्रस्ट अच्छा नहीं है इंडिया में। बाकी यूजर्स भी चटकारे लेते हुए नजर आ रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।