Lakhimpur Viral Video: इंसान की दरिंदगी और जुर्म की कोई इंतहा नहीं है। हर रोज कुछ ना कुछ आंखों के सामने ऐसा आ ही जाता है, जिसे देख इंसान होने पर शर्म आती है। एक बार फिर से Social Media पर एक ऐसा ही वायरल वीडियो चर्चा में आ गया है। इसमें एक 9 साल की मासूम बच्ची पर सौतेली मां का कहर टूटा है। बच्ची के चेहरे और बॉडी पर इतनी ज्यादा चोटों के निशान हैं देखने वालों की रुह कांप गई है। ये वायरल वीडियो खौफ में डाल देने वाला है।ये घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की बताई जा रही है।
सौतेली मां ने मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटा
इस Lakhimpur Viral Video को Abhimanyu Singh Journalist नाम के यूजर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। उइसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “सौतेली मां की परवरिश में पल रही 9 वर्ष की सीमा.. बताते हैं जब सीमा के ऊपर सौतेली मां की मार पड़ती है तो पूरा मोहल्ला गूंज उठता है।
Watch Video
सीमा की सगी मां बचपन में मर गयी थी, पिता इदरीस ने दूसरी शादी कर ली थी।” ये वीडियो चंद सेकंड है। इसमें देखा जा सकता है कि, एक छोटी सी बच्ची कुर्सी पर बैठे कुछ खा रही है। वीडियो बनाने वाला जब उससे सिर ऊपर करने के लिए बोलता है तो लड़की के शरीर और चेहरे पर चोट और सूजन दिखता है। पिटाई और सौतेली मां की दरिंदी ने इस मासूम बच्ची की हालत इतनी दयानीय कर दी है कि, देखने वालों की आंखों से आंसू निकल रहे हैं।
Lakhimpur Viral Video देख भर आएगा दिल
ये घटना लखीमपुरी खारी गोला गोकरण नाथ के मोहल्ला लक्ष्मणजती इलाके की बताई जा रही है। बच्ची का नाम सीमा बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो मासूम बच्ची की पिटाई से मोहल्ले वाले इस कदर भावुक हुए कि, वो इसे गोला कोतवाली ले गए। फिलहाल इस घटना के वीडियो ने लोगों को चौंकाया हुआ है। इसे एक्स पर आज ही अपलडो किया गया है। वीडियो पर कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, औरत के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। दूसरा लिखता है, बहुत दर्दनाक है।