Viral Video: महाराष्ट्र के लातुर से एक हैरतअंगेज घटना सामने आयी है। यहां पर एक बस ड्राइवर के लिए उस वक्त समझदारी दिखाना आफत हन गई जब वह हाईवे पर चल रहा है। तभी अचानक से एक बाइक सवार आ जाता है। इस दौरान वह उसे बचाने के लिए जैसे ही कट मारता हुआ आगे बढ़ता है वैसे ही कुछ मीटर आगे चलकर उसकी बस पलट जाती है। खबरों की मानें को इस हादसे में 15 से 20 लोग घायल हैं। अब यही लातुर वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है।
बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी बस
इस हादसे के लातुर वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Ghar Ke Kalesh नाम के हैंडल से 4 मार्च यानी की आज ही अपलोड किया गया है।
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक हाईवे पर बस के सामने एक बाइक सवार आ जाता है। वह उसs बचाने के चक्कर में जैसे ही कट मारता है वैसे ही बस क्रोस करके आगे चलकर अपना बेलैंस खो बैठती है और पलट जाती है। ये काफी दर्दनाक हादसा है। जिसमें 15 से 20 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। फिलहाल अभी तक किसी की जान जाने की खबर सामने नहीं आ सकी है।
Latur Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?
ये वायरल वीडियो एक्स पर 4 मार्च को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 46000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘एक आदमी की गलती 20 लोगों की जान ले सकती थी’। दूसरा लिखता है कि, ‘इसका लाइसेंस रद्द करो’। तीसरा लिखता है कि, ‘ये प्रार्थना करो की सभी बच जाएं।’ ये घटना 03 मार्च 2025 की बताई जा रही है। ये एक्सीडेंट लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है।